‘ये चैंपियन है फिर से...’ ऋषभ पंत से मिलने उनके घर पहुंचे युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश
‘ये चैंपियन है फिर से...’ ऋषभ पंत से मिलने उनके घर पहुंचे युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल होने के बाद मैदान से दूर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिकवरी को लेकर अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं। अब 16 मार्च, गुरुवार की शाम को पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, इस तस्वीर में वह ऋषभ पंत के साथ दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि दुर्घटना के बाद पंत के घुटने की एक सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

युवराज ने लिखी ये बात

आपको बताते चलें कि वहीं युवराज सिंह ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मुलाकात के बाद एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ एक दिल छु लेने वाला कैप्शन भी लिखा। युवराज सिंह ने लिखा कि

“ये चैंपियन है, फिर से उठने जा रहा है। उनके साथ मिलने पर बहुत ही अच्छा लगा तथा वह बहुत ही पॉजिटिव इंसान होने के साथ मजाकिया भी हैं। आपको इससे उबरने में ओर साहस मिले।”

वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार के दिन अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, इस वीडियो में ऋषभ पूल के अंदर स्टिक के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे थे। बता दें कि ऋषभ को पूरी तरह से फिट होने में अभी बहुत वक्त लग सकता है। बांग्लादेश के विरुद्ध पिछले साल हुई सीरीज के तुरंत बाद ही ऋषभ भारत लौट आए थे। इसी दौरान वह एक कार दुर्घटना में बहुत बुरी तरह से घायल हुए थे।

दिल्ली के कप्तान बने वार्नर

‘ये चैंपियन है फिर से...’ ऋषभ पंत से मिलने उनके घर पहुंचे युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश
‘ये चैंपियन है फिर से…’ ऋषभ पंत से मिलने उनके घर पहुंचे युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ना खेलने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए इसे बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। अब इस फ्रेंचाइजी ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। वहीं स्पिनर अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। बता दें कि कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद डेविड ने भी इस बात को भी माना कि अब इस टीम में पंत की कमी को जरूर महसूस होगी।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: 47 की उम्र में जैक कालिस का तूफ़ानी SIX देख अब्दुल रज्जाक के उड़े होश, 10 सेकंड तक खुला रह गया मुंह

4-5 सालों से ऐसा हर बार हो रहा, स्मृति मंधाना ने शेयर किया विराट कोहली के साथ अपना दुःख