Yuvraj-Singh-Reminded-Fans-Of-His-Childhood-With-His-Brilliant-Six

Yuvraj Singh: भारतवासियों में क्रिकेट के प्रति प्रेम नया नहीं है। पिछले कई दशकों से इस खेल को यहां धर्म से बढ़कर माना गया है। इस दौरान कई ऐसे महान खिलाड़ी हुए, जिन्होंने अनेकों क्रिकेट प्रेमियों के बचपन को यादगार बना दिया। टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी इन्ही में से एक हैं। उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप 2011 का ख़िताब जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब एक बार फिर युवी खेल के मैदान पर वापसी कर चुके हैं और उन्होंने अपने कुछ सिग्नेचर शॉट खेलते हुए फैंस को भूतकाल की याद दिल दी है।

Yuvraj Singh ने जड़ा बेहतरीन छक्का

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पसंद करने वाले क्रिकेट फैंस को याद होगा कि कैसे युवी दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स के सामने आगे बढ़कर लेग साइड की दिशा में शानदार छक्का जड़ा करते थे। उनके सन्यांस लेने के बाद प्रशंसकों ने इस शॉट को काफी मिस किया। मगर अब यह खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर चुका है और अपने इस सिग्नेचर शॉट से फैंस को मनोरंजन कर रहा है।

दरअसल, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इसी दौरान शुक्रवार को उन्होंने अपने एक छक्के से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें : कौन लेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह? वीरेंद्र सहवाग ने की टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाया धमाल

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

शुक्रवार को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियन का सामना क्रिस गेल की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज चैंपियन से हुआ। इस मैच में युवराज सिंह ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 25 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले। इन 2 में से एक छक्का उन्होंने पारी के 12वें ओवर में सुलेमान बेन के खिलाफ जड़ा।

युवी ने पुराने अंदाज में आगे बढ़कर लेग स्पिनर के खिलाफ लेग साइड की दिशा में अपना सिग्नेचर शॉट खेलते हुए फैंस का दिन बना दिया।

 

ऐसा रहा मैच का हाल

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज चैंपियन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया चैंपियन ने इसका फायदा उठाते हुए 20 ओवर में 229/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मगर बारिश से प्रभावित इस मैच में वेस्टइंडीज को 5.3 ओवर में 59 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम 31/1 रन ही बना सकी और भारत ने 27 रन से जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें : ‘मुझे बहुत बुरा लगा….’ हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप जीतने पर भावुक हुए क्रुणाल पांड्या, नोट पढ़ आपके भी आ जाएंगे आंसू

"