Yograj Singh: हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने अपने बयान से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। उन्होंने भारत के दो सफल कप्तानों कपिल देव और एमएस धोनी को लेकर तीखे बयान दिए थे, जिन्हे सुनकर काफी सारे फैंस हैरान थे। मगर अब इसी क्रम में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बड़ा खुलासा करते हुए अपने पिता की बीमारी के बारे में बताया है।
युवराज सिंह ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्वीकार करते हैं कि उनके पिता (Yograj Singh) को मानसिक समस्या है। करीब 9 महीने पहले टीआरएस पॉडकास्ट में युवी ने कहा था,
“मुझे लगता है कि मेरे पिता को एक दिमागी समस्या है, लेकिन वो इसे स्वीकार नहीं करना चाहते हैं। मेरा मानना है कि कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है। मगर वो इसे स्वीकार नहीं करते हैं, जैसे मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे थैरेपी की आवश्यकता है, लेकिन वो मानते ही नहीं हैं और इसे आप बदल भी नहीं सकते हैं।”
Yuvraj Singh – "My father has mental issues". 👀#MSDhoni #YuvrajSinghpic.twitter.com/tgxiXHKAhy https://t.co/f6GnO65Id2
— Sports with naveen (@sportswnaveen) September 2, 2024
कपिल देव और एमएस धोनी पर भड़के योगराज
66 साल के योगराज सिंह (Yograj Singh) ने स्विच को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने एमएस धोनी और कपिल देव को लेकर खूब भला-बुरा कहा। धोनी को लेकर योगराज ने कहा, “मैं एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा। उसे शीशे में अपनी शक्ल देखनी चाहिए। वह भले ही बहुत बड़ा क्रिकेटर है, लेकिन जो उसने मेरे बेटे के खिलाफ किया, वो सब सामने आ रहा है। युवराज अभी 4 – 5 साल क्रिकेट और खेल सकता था, लेकिन धोनी ने उसका करियर तबाह कर दिया।”
कपिल देव को लेकर भी दिया विवादित बयान
योगराज सिंह (Yograj Singh) ने अपने इंटरव्यू के दौरान कपिल देव को भी लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज क्या चीज है। तुमने जिसको नीचे गिराया, आज सारी दुनिया उसके पैरों के नीचे है। उसे सलाम ठोकती है और वो लोग जिन्होंने मेरे साथ बहुत बुरा किया था आज उनमें से किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया, कोई मर गया और किसी के घर में बेटा ही नहीं है।”
योगराज ने आगे कहा “आप समझ रहे हो मैं किसकी बात कर रहा हूं। उस आदमी कि जो आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव हैं। उसको मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा कि सारी दुनिया थूकेगी तुझ पर। आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी हैं और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप।”
यह भी पढ़ें : IPL 2025 से पहले हर हाल में इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी CSK, सामने आए 3 बड़े कारण