Yuvraj Singh Told The Name Of His Favorite Indian Captain
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे महान कप्तान हुए। मगर जब इनमें से किसी एक को चुनना हो तो सभी की राय अलग अलग होती है। इसी क्रम में अब पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने पसंदीदा कप्तान का नाम बताया है, जिसे जानकर आप हैरान हो सकते हैं। आइये जानते हैं कि युवी का फेवरेट भारतीय कप्तान कौन है –

कौन है Yuvraj Singh का पसंदीदा कप्तान

Team India
Team India

42 साल के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से एक कार्यक्रम के दौरान उनके पसंदीदा कप्तान के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने सौरव गांगुली का नाम लिया। युवी ने बताया कि गांगुली ने करियर के शुरुआत दौरे में उनका काफी समर्थन किया था। इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी अपनी राय रखी। हालांकि, उन्होंने विराट कोहली को किसी भी प्रारूप के अच्छे कप्तान के रूप में नहीं चुना।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से WTC से बाहर होगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर की बढ़ेगी टेंशन

क्या बोले Yuvraj Singh?

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

क्लब प्रेयरी फायर कार्यक्रम के दौरान पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने अपने पसंदीदा कप्तान के बारे में बताते हुए कहा, “मैं सौरव गांगुली का नाम लेना चाहूंगा, क्योंकि जब मैंने डेब्यू किया था, तब वे कप्तान थे। उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया था। मैं टीम में नया था और गांगुली ने मुझे काफी मौके दिए।”

“इतना ही नहीं उन्होंने हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान समेत अन्य कई क्रिकेटर्स का समर्थन किया। गांगुली जानते थे कि अगर खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और समर्थन मिले तो हम मैच विनर बन सकते हैं।”

रोहित हैं टी20 के बेस्ट कप्तान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एमएस धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “सौरव गांगुली आक्रामक कप्तान थे, जबकि एमएस धोनी शांत और धैर्यवान थे। वे भी एक अच्छे कप्तान थे। अगर प्लान ए फेल हो जाता, तो उनके पास हमेशा प्लान बी होता था।”

“लेकिन अगर केवल टी20 क्रिकेट की बात हो, तो मैं रोहित शर्मा को बेस्ट कप्तान चुनूंगा। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं भी रोहित को ही चुनूंगा, क्योंकि वह एक बेहतरीन कप्तान हैं और अपनी बल्लेबाजी से खेल को बदल सकते हैं। निश्चित तौर पर सबसे छोटे प्रारूप के लिए रोहित शर्मा पहली पसंद होंगे।”

यह भी पढ़ें: सरफराज खान पर टूटा गमों का पहाड़, भाई मुशीर का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, जिंदगी मौत की लड़ रहा है जंग

"