Yuvraj-Singh-Vented-His-Anger-On-Shubman-Gill-Before-The-Match-Against-Pakistan

Shubman Gill: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है। ऐसे में फैंस को इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर भी आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के प्रथम मैच से पहले डेंगू की चपेट में आए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अब पूरी तरह से फिट हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने शुभमन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

युवराज सिंह ने Shubman Gill को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Shubman Gill
Shubman Gill

भारत को 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप का ख़िताब जिताने वाले युवराज सिंह ने शुभमन (Shubman Gill) को लेकर एक बयान दिया है। युवी ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वर्ल्ड कप के शुरूआती दो मैच मिस करने के बाद उन्होंने शुभमन को फ़ोन करके पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए प्रेरित किया है।

युवराज सिंह ने यह भी बताया कि उनके करियर में भी काफी बार ऐसा हुआ, जब उन्होंने डेंगू से पीड़ित होने के बावजूद मैदान पर उतर कर बल्लेबाजी की थी। साथ ही उन्होंने 2011 में कैंसर से लड़ते हुए ख़िताब जीतने का भी जिक्र किया। शायद यही वजह रही कि गुरुवार को गिल ने एक घंटे तक नेट में बल्लेबाजी करते हुए पसीना बहाया।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें फॉलोवर्स बढ़ाने थे..’ विराट से झगड़ा सुलझाने के बाद नवीन उल हक ने फिर से की ऐसी हरकत, जानकर हर फैन का खौल उठेगा खून 

Shubman Gill को कॉल पर क्या बोले युवी?

Shubman Gill
Shubman Gill

युवराज सिंह ने बताया कि उन्होंने शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच की एहमियत का एहसास कराया। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

“मैंने उसे फोन किया और उससे कहा कि मैं दो बार डेंगू में खेला हूं, वर्ल्ड कप (2011) में भी मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। तो अब तू भी खड़ा हो जा और खेल, क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है।”

उन्होंने आगे कहा, “वैसे भी अगर वह बेहतर महसूस कर रहा होता तो जरूर खेलता, लेकिन वायरल या डेंगू से उबरना वाकई मुश्किल है। यह आपके शरीर से सब कुछ चूस लेता है। मुझे लगता है कि वह वास्तव में उस मैच को खेलने के लिए उत्सुक है।”

भारत – पाकिस्तान मैच पर भी बोले युवराज सिंह

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

युवराज सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले हमेशा खास होते हैं। साथ ही उनका मानना है कि फैंस दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। युवी ने कहा,

“यह इस समय चर्चा का सबसे बड़ा विषय है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा खास होते हैं। मैं जब भी लोगों से बात करता हूं, तो मैं उनसे कहता हूं कि वे इसका इंतजार करें क्योंकि यह एक बड़ा अवसर है। आप नहीं जानते कि ये समय वापस आएगा या नहीं।”

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...