Team India: भारतीय टीम इस समय अफगानिस्तान के साथ अपने घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। इसके बाद वह इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस साल उनके लिए नई चुनौती है। दरअसल 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) आयोजित किया जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें शिरकत करेंगी। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो रोहित शर्मा के हाथों में कमान हो सकती है। वहीं पूर्व धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही जिसका खुलासा उन्होंने स्वयं किया है।
आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी Team India
क्रिकेट का रोमांच आने वाले समय में और अधिक बढ़ने वाला है। दरअसल अब से कुछ ही महीनों बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होगी। आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 20 टीमें एक साथ हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान, यूएसए, आयरलैंड और कनाडा मौजूद है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं पाकिस्तान के साथ उनका महामुकाबला 9 जून को होगा।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से पहले इन खिलाड़ियों पर बीच मैदान पर रोहित शर्मा ने दिखाया है गुस्सा
युवराज सिंह को मिलेगी Team India की बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों में से एक युवराज सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहते हुए इस खिलाड़ी ने दोनों टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया। आज भी उनका नाम लिया जाता है, तो उसके साथ विश्व कप हीरो जरूर लगाता जाता है। बता दें कि वह मैदान पर दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। दरअसल बीते दिन एक इंटरव्यू के दौरान युवी (Yuvraj Singh) ने बातों ही बातों में भारतीय टीम का मेंटॉर बनने का हिंट दे दिया। उन्होंने कहा,
“मैं मार्गदर्शन करना पसंद करूंगा। आगामी वर्षों में जब मेरे बच्चे बड़े हो जायेंगे, मैं क्रिकेट को वापस समय देना चाहुंगा और युवा को बेहतर होने में मदद करना चाहुंगा। मुझे लगता है हम बड़े टूर्नामेंट में काफी मानक चुनौतियों का सामना करते हैं। मेरा मानना है मैं इन पहलुओं पर इन लोगों के साथ काम कर सकता हूं। मुझे लगता है मैं इसमें योगदान दे सकता हूं। विशेषकर मयक्रम में।”
ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, ट्विटर पर भी किया अनफॉलो