Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। वर्ल्ड कप के साथ – साथ भारत में घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) भी खेला जा रहा था। इसका फाइनल रविवार को पंजाब और बड़ौदा के बीच खेला गया, जिसे पंजाब ने अपना नाम किया।
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। मगर इनमें से कुछ ही खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने लगातार अच्छा खेल दिखाते हुए अपनी टीम की सफलता में योगदान दिया। ऐसा ही एक खिलाड़ी पंजाब की टीम में भी है और उसने पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की देख-रेख ने अपने खेल में काफी सुधार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला
पंजाब की जीत में इस खिलाड़ी का रहा सबसे बड़ा योगदान

रविवार को पंजाब और बड़ौदा के बीच मोहाली में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे पंजाब ने 20 रन अपने नाम किया। पंजाब को ख़िताब जीताने में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 10 मुकाबलों में लगभग 50 की औसत से 485 रन बनाए। वे टूर्नामेंट के दूसरे हाईएस्ट रन स्कोरर रहे।
इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली। अभिषेक को उनके इस बढ़िया प्रदर्शन का इनाम भी मिला। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का इनाम दिया गया।
अब वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल होंगे अभिषेक शर्मा

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में धमाकेदार पारियां खेलने वाले अभिषेक शर्मा को वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी20 श्रृंखलाएं खेलनी हैं। ऐसे में अगर अभिषेक लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं, तो उन्हें अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। साथ ही अभिषेक ने पंजाब और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ रहते अपने खेल में काफी सुधार किया है, जो उन्हें इंटरनेशनल मुकाबलों के दौरान काफी मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड