43 की उम्र में गरमाया युवराज सिंह का खून, उंगली दिखाकर कैरेबियाई खिलाड़ी का मुंह किया बंद, सामने आया Video

Yuvraj Singh: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रविवार 16 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसे इंडिया मास्टर्स ने जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और कैरेबियाई खिलाड़ी के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कैरेबियाई खिलाड़ी से भिड़े Yuvraj Singh

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

दरअसल फाइनल मुकाबले ने बीच इंडिया मास्टर्स की पारी के दौरान युवराज सिंह और टिनो बेस्ट के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली। बेस्ट अपना ओवर पूरा करने के बाद, इंजरी की समस्या बताकर मैदान से बाहर जाना चाहते थे लेकिन इस पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आपत्ति जताई और अंपायर को बताया। इसके बाद, अंपायर बिली बाउडन ने बेस्ट को मैदान पर ही रहने को कहा।

जिसके बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ी नाराज हो गए और तेजी से आगे बढ़ते हुए युवराज सिंह की ओर और अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी नोक झोंक देखने को मिली। इस दौरान युवराज भी काफी गुस्से में नजर और उन्होंने भी अपने पुराने अंदाज की याद दिला दी मामले को ज्यादा बढ़ते देख बाउडन ने बीच-बचाव कराया। वहीं युवी के साथ मौजूद अंबाती रायुडू और विपक्षी कप्तान ब्रायन लारा भी दोनों खिलाड़ियों को समझाते नजर आए।

यह भी पढ़ें: अनसोल्ड रहने के बावजूद शार्दुल ठाकुर की हुई चांदी, IPL 2025 के लिए इस टीम में हुए शामिल

इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल मैच की बात करे तो टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, वह खुद बतौर ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर चलते बने। वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर की टीम ने अंबाती रायुडू की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।

इंडिया मास्टर्स की ओर से रायुडू और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग जोड़ी ने 67 रनों की साझेदारी की। तेंदुलकर ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए। गुरकीरत सिंह मान ने 14 रन का योगदान दिया। रायुडू ने जबरदस्त पारी खेली और 50 गेंदों में 74 रन बनाए। आखिरी में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नाबाद 13 और स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद 16 रन बनाकर खिताबी मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: PSL को लात मारकर IPL खेलने वाले खिलाड़ी से चिढ़ा पाकिस्तान, लीगल नोटिस भेज कर मांगा जवाब