Yuzvendra Chahal Brilliant Bowling In Vijay Hazare Trophy 2023-24 Took 4 Wickets With Economy Of Just 3

Yuzvendra Chahal: विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में 11 दिसंबर को हरियाणा और बंगाल के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने उतरी बंगाल की टीम 50 ओवर में केवल 225 रनों का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। इसका श्रेय हरियाणा की तरफ से खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जाता है। उन्होंने विरोधी टीम के ऊपर कहर बरपा दिया।

Yuzvendra Chahal ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई सनसनी

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। दरअसल वह भारतीय टीम में लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं। इतना ही नहीं, इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को इस साल हुए एशिया कप 2023 व आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की टीम में भी शामिल नहीं किया गया। हालांकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इससे निराश होने के बजाय घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाना जारी रखा। जिसका फायदा उन्हें मिला और विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में वह एक के बाद एक कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी कड़ी में बंगाल के खिलाफ उन्होंने चार विकेट चटका दिए हैं।

यह भी पढ़ें: WPL 2024 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, हैसियत से ज्यादा मिले करोड़ों रूपये

बंगाल की पारी केवल इतने रनों पर ही सिमटी

हरियाणा और बंगाल विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 के प्री क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने है। हरियाणा ने टॉस जीतकर बंगाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग करने उतरी बंगाल के बल्लेबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की फिरकी में ऐसे उलझे, कि एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते चले गए। हरियाणा के इस गेंदबाज ने 10 ओवर में महज 37 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं बंगाल के पांच बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। उनकी ओर से शहबाज ने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत बंगाल ने हरियाणा के सामने 226 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।

भारतीय खिलाड़ियों को भड़काकर चुराने में लगा हैं ये अमीर क्रिकेट बोर्ड, 1-2 नहीं पूरे 10 इंडियन प्लेयर्स को अपनी टीम में कर लिया शामिल

"