Yuzvendra-Chahal-Broke-His-Silence-On-Divorce-With-Dhanashree-Verma-Told-Why-He-Wore-Be-Your-Own-Sugar-Daddy-T-Shirt

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ लेकर काफी चर्चा में हैं। पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लेने के बाद, चहल ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।

खासतौर पर तब, जब वे कोर्ट से बाहर आते वक्त ‘Be Your Own Sugar Daddy’ लिखी टी-शर्ट में नजर आए, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी थी। अब चहल ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने यह टी शर्ट क्यों पहनी थी। तो आइए आपको बताते है आखिर क्यों तलाक के वक्त ये टी शर्ट पहन कर आए थे चहल?

क्यों पहनी थी ‘Be Your Own Sugar Daddy’ टी-शर्ट

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

दरअसल भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट पर अपनी जिंदगी के सबसे निजी और संवेदनशील पहलुओं पर खुलकर बातचीत की। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद पहली बार उन्होंने अपनी भावनाओं, संघर्षों और चर्चित ‘Be Your Own Sugar Daddy’ टी-शर्ट को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

आपको बता दें, तलाक के दिन जब चहल कोर्ट से बाहर निकले, उन्होंने एक काली टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था – “Be Your Own Sugar Daddy”। अब इस टी शर्ट को लेकर राज ने उनसे सवाल किया, जिसपर चहल ने कहा कि, “मैं ड्रामा नहीं करना चाहता था। लेकिन कोर्ट में कुछ ऐसा हुआ जिससे मुझे लगा कि अब सब भाड़ में जाओ, मुझे किसी की परवाह नहीं, मुझे मुझे एक मैसेज देना था”।

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के बाद खत्म होगा इस भारतीय क्रिकेटर का सफर, अब कभी नहीं लौटेगा मैदान पर

क्यों हुआ तलाक?

चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा कि सोशल मीडिया पर भले ही सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन असल में उनकी शादी लंबे समय से टूट रही थी। “हमने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो टूटा हुआ था। मैं सिर्फ हंसता था, लेकिन अंदर से बिखर चुका था। मैं दिखावे के लिए मुस्कुरा रहा था – I was faking it.”उन्होंने साफ किया कि यह निर्णय अचानक नहीं था, बल्कि एक परिपक्व बातचीत और महीनों की उथल-पुथल के बाद लिया गया था।

डिप्रेशन का हुए शिकार

इस पॉडकास्ट में चहल (Yuzvendra Chahal) ने स्वीकार किया कि तलाक के बाद वे गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने कहा कि, “एक महीने तक मैं सिर्फ दो घंटे ही सो पाता था। मैं बुरी तरह से टूट चुका था। यहां तक कि आत्महत्या के विचार भी आने लगे थे।” उनके अनुसार, अगर उनके दोस्त और परिवार साथ नहीं होते, तो वो इस बुरे दौर से उबर नहीं पाते।

RJ महवाश के साथ रिश्ते को लेकर कही ये बात

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चहल (Yuzvendra Chahal) और RJ महवाश के बीच कुछ चल रहा है। इस पर उन्होंने साफ-साफ कहा “महवाश सिर्फ मेरी दोस्त है। वह एक अच्छा इंसान है। उसे ‘होमव्रेकर’ कहा जाना गलत है।

मैंने किसी को चीट नहीं किया, मेरी दो बहनें हैं, और मैं औरतों की इज्जत करता हूं।” उन्होंने कहा कि फिलहाल वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं, लेकिन प्यार से उन्हें अब भी डर नहीं है, “मुझे प्यार से नहीं, खोने से डर लगता है।”

यह भी पढ़ें: पूजा भट्ट और राहुल रॉय की वो फिल्म, जिसके एक ‘श्रापित राक्षस’ ने फिल्म को बना दिया था सुपरहिट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...