Yuzvendra Chahal Broke His Silence On The News Of Divorce

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें इन दिनों तेज है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपल के बीच सब ठीक नहीं है और जल्द ही दोनों का तलाक हो सकता है। साथ हो दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

इसके अलावा चहल ने अपने इंस्टाग्राम से वाइफ धनश्री के साथ सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी गई हैं। अब तलाक की खबरों के बीच चहल ने एक पोस्ट शेयर कर चुप्पी तोड़ी है। तो आइए जानते है पोस्ट में चहल ने क्या कहा-

Yuzvendra Chahal ने तोड़ी चुप्पी

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

दरअसल, बीते दिन युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की गई, जिसमें मेहनत को लेकर बात की गई है। आपको बता दें, चहल ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है। आप अपना सफर जानते हैं। आप आपना दर्द जानते हैं। आप जानते हैं कि आपने यहां तक पहुंचने के लिए क्या किया है। दुनिया जानती है। आप खड़े हैं। आपने अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराने के लिए पसीना बहाया है। हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह खड़े रहें.”

यह भी पढ़ें: धनाश्री वर्मा की कार्बन कॉपी हैं ये 3 एक्ट्रेस, फेम मिलने के बाद पति को मार दी थी लात

जल्द होगा तलाक!

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आपको बता दें, चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद से ही दोनों की तलाक की खबरों ने काफी तूल पकड़ा है। इसी के साथ दोनों के करीबी सोर्स ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों का तलाक होना तय है, बस यह ऑफीशियल होने की देरी है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि दोनों अलग रह रहे है। सोर्स ने कहा, “तलाक अपरिहार्य है और यह सिर्फ समय की बात है कि कब यह ऑफीशियल हो। हालांकि, दोनों के अलग होने की असली वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह साफ है कि दोनों ने अलग होकर जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है.”

2020 में रचाई थी शादी

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा ने दिसंबर, 2020 में शादी रचाई थी। आपको बता दें, कोविड काल के दौरान चहल को डांस सीखना था और इसी के लिए उन्होंने धनश्री से संपर्क किया था। डांस सीखते-सीखते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी, जिसके बाद दोनों ने शादी रचा लीं। लेकिन अब शादी के चार साल बाद ये कपल अलग होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में कंगारूओं ने 3-1 से भारत को हराया, BGT जीतकर भारत का WTC फाइनल खेलने का सपना किया चकनाचूर