Yuzvendra Chahal: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली और वे श्रृंखला भी 3 – 2 से हार गए। इसके साथ ही भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी समाप्त हो गया है। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने इस दौरे में लाजवाब प्रदर्शन दिखाया, जबकि कुछ खिलाड़ियों के लिए यह दौरा किसी बुरे सपने की तरह गुजरा और अब वे अपने करियर से जुड़े कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं।
चहल के लिए निराशाजनक रहा वेस्टइंडीज दौरा
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। उन्हें पांच मैचों की टी20 सीरीज में नीली जर्सी वाली टीम के लिए खेलने का मौका मिला, लेकिन वो कोई प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ पांच विकेट झटके। दो मुकाबलों में तो उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।
इतना ही नहीं उन्होंने दोनों हाथों से रन भी लुटाए, जिससे अन्य गेंदबाजों पर दबाव बना। यह टीम इंडिया के सीरीज हारने के प्रमुख कारणों में एक है। उनके पांचों मुकाबलों के आकड़ें क्रमशः 2/24, 2/19, 0/33, 1/36 और 0/51 हैं। वहीं, दूसरी तरह कुलदीप यादव ने इस सीरीज में मिले मौकों को दोनों हाथों से समेटा है। ऐसे में चहल की टीम में जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 में नहीं मिली जगह, तो भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा
चहल सन्यांस का करेंगे ऐलान
चहल पिछले लगभग पांच वर्षों से टी20 प्रारूप में टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस बात को लगातार साबित भी किया है। चहल ने अब तक 80 टी20 मुकाबलों में 96 विकेट झटके हैं। मगर अब, जब वे टी20 क्रिकेट में ही फॉर्म में नहीं हैं, तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में नहीं खिलाया गया था, जिससे पता चलता है कि वे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में शामिल नहीं हैं। यानी वनडे क्रिकेट के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं। रही बात टेस्ट क्रिकेट की तो इस समय चयनकर्ता उभरते हुए सितारों की जगह 33 साल के युजवेंद्र चहल को डेब्यू करने का मौका देंगे, यह कहना कठिन है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यूजी चहल जल्द ही क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।