Yuzvendra Chahal Flopped In Ranji

Yuzvendra Chahal: मौजूदा समय में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 का भी आयोजन किया जा रहा है, इस दौरान टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने टीम हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे है। इस प्रतियोगिता के पहले ही मैच में मैच भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत साधारण रहा है।

रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हुए Yuzvendra Chahal?

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में यूपी और हरियाणा के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी टीम हरियाणा की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान इस मैच में उनकी गेंदबाजी बहुत साधारण रही, उन्होंने 11 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 5.18 की इकोनॉमी से 57 रन खर्च किए। जिसके बाद से उनके इस प्रदर्शन की फैंस खूब आलोचना कर रहे है, वहीं प्रशंसकों का यह कहना है की अगर वह घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो भारतीय टीम (Team India) में दोबारा वापसी करना मुश्किल हो सकता है। 

क्या है मैच की स्थिति?

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में खेले जा रहे मैच में युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की घरेलू टीम हरियाणा बेहतर स्थिति में है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने हिमांशु राणा के 114 और धीरू सिंह के 103 रन की शानदार पारी की बदौलत 453 रन बनाएं। 

जवाब देने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाएं है, उत्तर प्रदेश की टीम अभी भी हरियाणा से 186 रन पीछे चल रही है। मौजूदा स्थिति देखते हुए कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को इस विकेटकीपर ने दिया खुला चैलेंज, 12 चौके 2 छक्के जड़ बना डाले इतने रन, टीम इंडिया में फिर से एंट्री पर लगी मुहर

भारतीय टीम में वापसी करना हुआ मुश्किल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 विश्व कप 2024 के बाद से भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर चल रहे है। वहीं मेगा इवेंट के दौरान भी उन्हें किसी भी मैच में टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया था। जिसके बाद से फैंस का यह मानना है कि धाकड़ खिलाड़ी को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलू सीजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना होगा। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, श्रेयस – ईशान की वापसी से मजबूत हुआ भारतीय खेमा

"