Yuzvendra chahal : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज एक जून से होने वाला है। वहीं दूसरी बार टी-20 चैंपियन बनने का सपना आंखों में लिए टीम इंडिया भी इसमें शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। लेकिन इससे पहले भारतीय लेग स्पीनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) से जुड़ी एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि चहल जल्द ही पापा बनने वाले हैं। हालांकि युजवेंद्र (Yuzvendra chahal) की तरफ से इम मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।
पापा बनने वाले हैं Yuzvendra chahal
अमेरिका और वेस्टइंडीस द्वारा होस्ट किए जा रहे इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलेंड के खिलाफ खेलेगा, यह मैच चूंकी न्यूयॉर्क में होगा इसलिए पूरी भारतीय टीम न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। वहीं अपनी फिरकी की धार से बड़े बड़े बल्लेबाजों को चकमा देने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) भी अपनी पत्नी धनश्री के साथ न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। लेकिन इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि धनश्री प्रेग्नेंट हैं। जिसके बाद से ये कपल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। वहीं इस खबर के मीडिया में आते ही चहल (Yuzvendra chahal) के फैन उनके लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि चहल या धनश्री की तरफ से अभी इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती है तो लेग स्पीनर चहल पर इस बड़े टूर्नामेंट में दोहरी जिम्मेदारी होगी। एक तो गेंदबाजी में बढ़िया प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी और दूसरी धनश्री का खासा ध्यान रखने की जिम्मेदारी।
धनश्री की ड्रेस ने खोला राज
सोमवार को भारतयी टीम के तीन खिलाड़ी मंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे, इनमें आवेश खान, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जयसवाल शामिल थे। इस दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) अपनी पत्नी धनश्री के साथ दिखाई दिए थे। न्यूयॉर्क के लिए उड़ाने भरने से पहले इस कपल की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसी के आधार पर ये दवा किया जा रहा है कि जल्द ही धनश्री मां बनने वाली हैं। दरअसल न्यूयॉर्क के लिए रवाना होते समय मुंबई एयरपोर्ट पर चहल के साथ धनश्री मैटरनिटी क्लोथस में दिखी थी। उन्होंने ब्लैक कलर की फ्लावर प्रिंटिड़ ड्रेस पहनी हुई थी। आमूमन कोई भी एक्ट्रेस मैटरनिटी ड्रेस में प्रेगनेंसी के दौरान ही नजर आती हैं। तो ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के सच साबित होने की संभावनाएं बढ़ गईं हैं।
Yuzvendra chahal के पास है सुनहरा मौका
भारतीय टीम ने 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अभी तक कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है, ऐसे में टीम इंडिया इस बड़े टूर्नामेंट में इस सूखे को खत्म करने के लिए उतरेगी। वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) के लिए भी ये किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है, क्योंकी चहल (Yuzvendra chahal) ने अभी तक ना तो भारत के लिए कोई टेस्ट मैच खेला है और ना ही टी-20 वर्ल्ड कप में कोई मैच। हालांकि 2022 में वो टीम का हिस्सा तो थे लेकिन उन्हें पूरे टूर्नामेंट में बाहर ही बैठना पड़ा था। वहीं आईपीएल में आरआर के लिए काफी किफायती गेंदबाजी कर रोहित ब्रिगेड में जगह पाने वाले चहल के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। अगर भारतीय टीम को दूसरी बार टी-20 चैंपियन बनना है तो इस फिरकी गेंदबाज का चलना काफी अहम है।