Yuzvendra Chahal: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के रीयूनियन को लेकर चर्चाएं तेज थीं। दावा किया जा रहा था कि दोनों अपकमिंग रियलिटी शो ‘द फिफ्टी’ में एक साथ नजर आ सकते हैं। इन अटकलों ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी थी, और अब आखिरकार इन खबरों पर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
Yuzvendra Chahal ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल, बीते कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा का रीयूनियन होने वाला है, दोनों एक साथ अपकमिंग रियलिटी शो द 50 में नजर आ सकते है। हालांकि इन तमाम अटकलों के बीच चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक बयान जारी कर इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
उन्होंने साफ किया कि न तो उन्होंने किसी रियलिटी शो से जुड़ने को लेकर कोई बातचीत की है और न ही इस तरह की कोई चर्चा है। चहल की टीम की ओर से जारी बयान को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें कहा गया, “मौजूदा समय में युजवेंद्र चहल की किसी भी रियलिटी शो में भागीदारी को लेकर चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। ये सभी दावे महज अटकलें हैं और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।”
यह भी पढ़ें: कोहली और गंभीर के रिश्ते पर बड़ा खुलासा, टीम इंडिया के स्टाफ ने उठाया पर्दा
धनश्री ने साधी चुप्पी
वहीं, धनश्री वर्मा की ओर से अब तक शो से जुड़े इन रूमर्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें, कि रियलिटी शो ‘द 50’ एक फरवरी से लाइव होगा, जिसे फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करेंगी। फराह खान का कहना है कि यह शो भारत के रियलिटी शो कल्चर में एक नया बदलाव लाने वाला साबित होगा।
पहले भी रियलिटी शो में नजर आ चुकी है धनश्री वर्मा
आपको बता दें, युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और दोनों की मुलाकात कोविड काल में डांस क्लासेस के दौरान हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में कपल अलग हो गए थे और 2023 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद धनश्री वर्मा एमएक्स प्लेयर के रियल्टी शो ‘राइस एंड फॉल’ में नजर आई जहां उन्होंने अपनी पर्सनल पर बात की थी।
Yuzvendra Chahal has officially denied reports of participating in any reality show, including The 50, after rumours suggested he might reunite on-screen with his ex-wife Dhanashree Verma.
.
.
.#YuzvendraChahal #DhanashreeVerma #IssuesClarification #IF #IndiaForums pic.twitter.com/yHlH7rt42q— India Forums (@indiaforums) January 12, 2026
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने सरफराज खान को दिया महंगा गिफ्ट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
