Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। हालांकि चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा थे। मगर इस दौरान भी वह पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आए। अब बीसीसीआई द्वारा लगातार नजरअंदाज होने के चलते 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भारत छोड़ विदेशी टीम में शामिल होने का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस टीम से खेलते नजर आएंगे यूजी चहल….
युजवेंद्र चहल ने छोड़ा भारत!

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। चहल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते इस समय सुर्खियों में हैं। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल एक बार फिर इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले हैं। आपको बता दें, चहल को लंबे समय से भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। जिसमें चलते उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि चहल अगर बीसीसीआई द्वारा ऐसे ही नजरअंदाज होते रहे, तो वे टीम इंडिया का साथ छोड़ विदेशी टीमों का रुख कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फिर मिला युजवेंद्र चहल को धोखा! इस खिलाड़ी तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं आरजे महवश
इस टीम में शामिल हुए चहल

खबरों की माने तो यूजी चहल (Yuzvendra Chahal) इंग्लैंड घरेलू क्रिकेट 2025 सीजन में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वह पहले भी इस टीम के लिए प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। उनका ये कॉन्ट्रैक्ट जून से 2025 सीजन के अंत तक रहेगा। इस दौरान वह काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप के लिए मौजूद रहेंगे।
चहल इससे पहले वर्ष 2023 में इस क्लब से जुड़े थे। तब उन्होंने नॉर्थम्पटनशर को चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 चैंपियनशिप विकेट लेकर डिवीजन टू में चौथे स्थान पर पहुंचाया था। वहीं, क्लब के लिए अपने लिस्ट ए डेब्यू पर केंट के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया रेडी, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज वाले 4 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी