Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और RJ महवश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है दोनों का इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करना, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। फैंस और यूजर्स यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा और क्या उनकी दोस्ती अब खत्म होने की कगार पर है। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला….
क्या खत्म हुई Chahal और महवश कि दोस्ती?

दरअसल, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और RJ महवश ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आई है, जब दोनों को लेकर पहले से ही डेटिंग की चर्चाएं चल रही थीं। हालांकि, इस अनफॉलो को लेकर न तो चहल और न ही महवश की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे दोनों के रिश्ते में आई खटास से जोड़कर देखा जा रहा
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले CSK को बड़ा झटका, 14.20 करोड़ का स्टार खिलाड़ी हुआ इंजर्ड
कई मौकों पर साथ आगे नजर
साल 2025 की शुरुआत में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के अलग होने की खबरों के बाद, चहल को कई मौकों पर RJ महवश के साथ देखा गया। पब्लिक आउटिंग्स, इवेंट्स और क्रिकेट मैचों में एक साथ नज़र आने के चलते दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गईं। इन मुलाकातों ने अफवाहों को और हवा दी, हालांकि चहल और महवश, दोनों में से किसी ने भी इन दावों पर कभी आधिकारिक मुहर नहीं लगाई।
चहल के पोस्ट हलचल तेज
एक दूसरे को अनफॉलो करने के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि हर कोई आपकी सफाई सुनने का हकदार नहीं होता। कभी-कभी चुप रहना बेहतर होता है, लोगों को मान लेने दो कि तुम गलत हो।” इस पोस्ट को कई यूज़र्स ने मौजूदा घटनाक्रम से जोड़कर देखा और इसे चहल के मन की स्थिति का संकेत माना जा रहा है।
वहीं, महवश की बात करें तो उन्होंने भी हाल ही में एक रील शेयर की, जिसमें उन्होंने पर्सनल बाउंड्री तय करने और भावनात्मक रूप से थकाने वाले रिश्तों से दूरी बनाए रखने की बात कही। वीडियो में उन्होंने शांति को प्राथमिकता देने और किसी को “ठीक” करने की ज़िम्मेदारी न लेने का संदेश दिया। फैंस ने इस मैसेज को उनके मौजूदा हालात और सोच से जोड़कर देखा।
https://t.co/OeQoDgthlH 'Not everyone deserves your explanation' – Yuzvendra Chahal posts cryptic Instagram story after unfollowing RJ Mahvash –
‘Not everyone deserves your explanation' – Yuzvendra Chahal posts cryptic Instagram story … pic.twitter.com/ey6JuWjmBD
— IndianPremierLeague (@CricketT20IPL) January 23, 2026
यह भी पढ़ें: BBL में फिर उड़ी पाकिस्तान की धज्जियां, बाबर आजम ने बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड
