Yuzvendra Chahal May Retire If He Does Not Get A Place In Team India

21 अगस्त 2023 यानी बीते सोमवार के दिन दोपहर करीब 1:30 बजे बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर तथा भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसी साल होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। इस दौरान कई खिलाड़ियों को एक नया पुश मिला, तो वहीं कुछ खिलाड़ी इस दौरान वंचित रह गए। उन्हें वंचित रहे खिलाड़ियों में से एक बड़ा नाम युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का भी है। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में नहीं चुने जाने के बाद से ही चयन समिति की आलोचना हो रही है और अब खुद यूजी चहल ने इस मामले में बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

युजवेंद्र चहल ने दिया ये रिएक्शन

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम में नहीं सेलेक्ट होने के कारण युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही में एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस ट्वीट को देखकर यही लगता है, कि उन्हें अभी भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है और उन्होंने इसी तरीके का एक ट्वीट किया है। हालांकि यदि टीम इंडिया (Team India) में उनकी फिर से वापसी नहीं होती है, तो फिर उनको सन्यास भी लेना पड़ सकता है।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की टीम में सेलेक्ट नहीं होने की वजह से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अंदर से टूट चुके हैं और उनका दर्द उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बाहर भी निकला है। सिलेक्शन कमेटी के इस फैसले के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर दो इमोजी शेयर किए हैं। दोनों इमोजी को मिलाकर यही मतलब होता है कि यह सूर्य एक दिन फिर से अपनी चमक बिखरने वाला है। इससे जाहिर है कि उन्होंने अभी तक टीम इंडिया में वापसी की कोई उम्मीद छोड़ी नहीं है, बस थोड़े से परेशान जरूर है।

युजवेंद्र चहल की पत्नी ने भी दी ये प्रतिक्रिया

Dhanashree Verma
Dhanashree Verma

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं होने के कारण उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का भी गुस्सा सोशल मीडिया पर झलक और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाते हुए चयन समिति से खुलकर सवाल पूछा। उन्होंने लिखा कि अब मैंने गंभीरता से इस पर प्रश्न उठाना शुरू कर दिया है। क्या ज्यादा विनम्र और इंट्रोवर्ट होना आपके काम के विकास हेतु ज्यादा हानिकारक हो सकता है? या क्या हम सभी को अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक्स्ट्रोवर्ट तथा स्ट्रीट स्मार्ट बनना होगा?

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: नसीम शाह की गेंद पर सुपरमैन बने शादाब खान, लपका हैरअंगेज कैच, तो गेंदबाज ने खुशी से दिया ऐसा रिएक्शन 

SEX के पीछे पागल रहता है ये भारतीय खिलाड़ी, एशिया कप में है टीम इंडिया का हिस्सा