Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप और घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया।
मगर क्रिकेटर के अलावा भी चहल का एक अलग व्यक्तित्व है। उन्हें अक्सर वीडियो गेम स्ट्रीमर्स के साथ मोबाइल गेम खेलते, तो कई बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ लाइव सेशन में हिस्सा लेते देखा गया है। अब हाल ही में बिग बॉस 17 का ख़िताब जीतने वाले मुनव्वर फारूकी के साथ भी चहल कि हैरान करने वाली बातचीत सामने आई है।
Yuzvendra Chahal ने दी मुनव्वर फारूकी को धमकी
दरअसल, मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाइव सेशन आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के साथ बातचीत की और उनके कई सवालों के जवाब दिए। हालांकि, इसी दौरान कमेंट सेक्शन में यूजी चहल के भी कुछ दिलचप्स कमेंट दिखाई दिए।
चहल ने मुनव्वर को मजाक में धमकी देते हुए कहा, “हेयर कट करवा लो। कहां लेकर जाओगे इतना पैसा?” गौरतलब है कि इंस्टा लाइव के दौरान मुनव्वर के बाल काफी लम्बे नजर आ रहे थे और इसी पारी चहल ने तंज कसा है।
This guy is so finished
Thank you hesson pic.twitter.com/tkFOGn1zDd— B… (@PackedBishh) February 3, 2024
शानदार रहा है Yuzvendra Chahal का करियर
33 साल के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का करियर शानदार रहा है। उन्होंने टी20 और वनडे प्रारूप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने अब तक खेले 72 मैचों में 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए कुल 121 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 फोर विकेट और 2 फाइव विकेट हॉल भी हासिल किए हैं।
इसके अलावा 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 8.19 की इकॉनमी से रन देते हुए 96 सफलताएं हासिल किए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 2 फोर विकेट और 1 फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा