Yuzvendra-Chahal-Seen-Working-As-A-Bus-Conductor-During-T20-World-Cup-2024-Video-Goes-Viral

Yuzvendra Chahal : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम मौजूदा समय में टी20 विश्व कप 2024 में शिरकत रही है। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस दौरान भारतीय टीम इंडिया ने मेगा ईवेंट में अब तक कुल 6 मैच खेले है लेकिन किसी भी मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली,फैंस के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा। अब युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह बस कंडक्टर की तरह चिल्लाते हुए दिख रहे है।

बस कंडक्टर बने Yuzvendra Chahal?

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल है लेकिन उन्हे किसी भी मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। इन सबके बीच युजवेन्द्र चहल की एक वीडियो सामने आई है।

जिसमें वह भारतीय टीम (Team India) के बस में विंडो के पास बैठकर बिल्कुल बस कंडक्टर की तरह ‘ग्राउन्ड-ग्राउन्ड’ चिल्लाते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया। जिसक बाद इस पर फैंस का तगड़ा रिएक्शन देखने को मिल रहा है। युजवेन्द्र चहल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़ें ; कंगना रनौत ने सरेआम राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा – देश को अपने बाप-दादा ही जागीर समझ कर रखा है..’

बिना खेले भारत लौटेंगे युजवेन्द्र चहल?

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में जगह मिली। हालांकि मेगा ईवेंट में युजवेन्द्र चहल को प्लेऑनग इलेवन में एक भी मैच में जगह नहीं मिली है। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है।

जबकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच को छोड़ दे तो लगभग हर मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की है। ऐसे में फैंस का यह कहना है की भारत की टीम अब नॉकआउट स्टेज में प्लेनग इलेनव में बदलाव करने से बचना चाहेगी। युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में एंट्री कर रचा इतिहास, राशिद-नवीन ने जीत में बदली हारी हुई बाजी, ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप से बाहर

"