Yuzvendra chahal: सोशल मीडिया सेंसेशन अभिनेत्री आरजे महवश पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया है. लेकिन उनकी दोस्ती जरूर गहरी नजर आती है.
तो चलिए आगे जानते हैं कि आरजे महवश की वजह से युजवेंद्र की जिंदगी में ऐसी कौन सी खुशियां आईं कि क्रिकेटर ने एक जगह रहने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए.
Yuzvendra chahal की जिंदगी खिल उठी
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) का हाल ही में तलाक हुआ है, उनका घर हरियाणा में है और अब तक वो वहीं रह रहे थे। आपको बता दें कि तलाक के वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि चहल इस बात से नाराज थे कि धनश्री हरियाणा में नहीं बल्कि मुंबई में रहना चाहती थीं, जबकि चहल हरियाणा छोड़कर नहीं जाना चाहते थे. वहीं अब चहल ने मुंबई में एक लग्जरी फ्लैट खरीद लिया है, जिसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर चुकाए हैं.
Also Read….IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई धोनी की सेना, CSK के गुनहगार बने ये 5 खिलाड़ी
लाखों में फ्लैट का किराया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) ने जो फ्लैट किराए पर लिया है उसका किराया 3 लाख रुपये प्रति महीना है. चहल ने इसे 2 साल की लीज पर लिया है और इसका कॉन्ट्रैक्ट इसी साल 4 फरवरी को साइन हुआ था. मुंबई में चहल का नया फ्लैट अंधेरी वेस्ट में है, जो एक पॉश इलाका है. 1,399 वर्ग फीट का यह अपार्टमेंट अभिनेत्री, मॉडल और टीवी होस्ट सूरी नताशा का है. कॉन्ट्रैक्ट में यह भी लिखा है कि पहले साल के बाद इसका किराया 5 प्रतिशत बढ़ जाएगा।
आरजे महवश के साथ चक्कर!
RJ Mahvash’s Instagram story for Yuzi Chahal. pic.twitter.com/rzO5456iEB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2025
बता दें की मीडिया ने आरजे महवश के हवाले से बताया कि वह भी मुंबई में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि मुंबई में घर खरीदना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. जब उनके माता-पिता ने पहली बार यह घर देखा तो उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ.
धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) को कई बार आरजे महवाश के साथ देखा गया था, दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक साथ मैच देखते हुए भी देखा गया था. तब से ही उनके अफेयर की चर्चाएं हो रही हैं, हालांकि इससे पहले भी उनकी साथ में फोटो वायरल हुई थी लेकिन तब महवाश ने कहा था कि यह झूठ है।