Yuzvendra Chahal : भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच रणजी ट्रॉफी का रोमांच जारी है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। बता दें, युजवेंद्र चहल ने रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए 10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए धमाकेदार पारी खेली। चहल ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 152 गेंद का सामना करते हुए 48 रनों की पारी खेली। युजवेंद्र चहल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह सबसे बड़ी पारी खेली है। अपनी इस पारी में चहल ने 6 चौके भी जड़े है।
Yuzvendra Chahal ने बल्ले से ढाया कहर
हालांकि, जब गेंदबाजी की बारी आई तो वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। चहल ने गेंदबाजी में हरियाणा के लिए अब तक कुल 11 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने 57 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है। गेंदबाजी में चहल अपनी टीम के लिए बेशक नहीं चल पाए पर बैटिंग में उन्होंने जरूर कमाल कर दिया। चहल के 48 रनों के योगदान से हरियाणा की टीम ने 453 रन का स्कोर खड़ा किया। यही कारण है कि हरियाणा की टीम ने यूपी पर एक मजबूत बढ़त ले रखी है।
यूपी की टीम कर रही संघर्ष
हरियाणा के खिलाफ बल्लेबाजी में उत्तर प्रदेश की टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती हुई दिख रही है। यूपी ने हरियाणा के 453 रन के स्कोर के जवाब में 6 विकेट गंवाकर 267 रन बना लिए है। यूपी के लिए ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाज आर्यन जुयाल नाबाद 118 रन बनाकर खेल रहे हैं। आर्यन के अलावा रिंकू सिंह ने भी तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली। रिंकू सिंह ने 110 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए।