IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं, पर कई बार यह देखा जाता है की बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद भी खिलाड़ियों को वह मौका नहीं मिलता है जिसकी वह तलाश कर रहे हैं.
आज हम टीम इंडिया के ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो काफी लंबे समय से वापसी के इंतजार में अब थक चुका है जो अब भारत छोड़कर एक विदेशी लीग में खेलने को तैयार है.
IPL 2025 के बाद भारत छोड़ेगा ये खिलाड़ी
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं युजवेंद्र चहल है जो एक समय में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हुआ करते थे लेकिन अब उन्हें लगातार बड़े-बड़े सीरीज और टूर्नामेंट के दौरान मौके मिलने बंद हो गए हैं.
जब विराट टीम की कप्तानी करते थे, तब चहल को टीम में खूब मौके मिलते थे लेकिन रोहित के कप्तान बनते ही इनके लिए सारे रास्ते बंद हो चुके हैं जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद भारत छोड़ने को तैयार है. अभी तक इन्होंने 72 वनडे मैच में 121 विकेट, वही 80 टी-20 मैच में 96 विकेट लिया है जो बड़े-बड़े कारनामा करने की क्षमता रखते हैं लेकिन वैसे मौके नहीं मिल पा रहे हैं.
अब विदेशी लीग में खेलेंगे क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिन्हें बड़े-बड़े टूर्नामेंट से बाहर रखा जा रहा है. यही वजह है कि इंग्लैंड में खेले जाने वाले काउंटी चैंपियनशिप में अब चहल खेलते नजर आएंगे जो नॉर्थम्टनशायर के लिए कमाल करेंगे.
जून 2025 से सीजन के अंत तक उन्होंने इसके लिए डील की है. आपको बता दे कि इस खिलाड़ी ने 2023 में इस क्लब से जुड़ने का काम किया था तब उन्होंने इस टीम को चार मैचो में 19 चैंपियनशिप विकेट लेकर डिवीजन 2 में चौथे स्थान पर पहुंचाया और एक बार फिर से उनकी टीम यही उम्मीद कर रही है.
आईपीएल 2025 में कर रहे कमाल
काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर रहने वाले युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में 18 करोड़ की भारी रकम के साथ शामिल किया है. हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में दो गेंद में दो विकेट लेकर युजवेंद्र चहल ने अपनी टीम को मैच जिताया.