Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे है, धाकड़ खिलाड़ी को भारतीय टीम के चयनकर्ता लगातार उन्हे नजरअंदाज कर रहे है। ऐसा कहा जा रहा है की धाकड़ खिलाड़ी का टीम इंडिया (Team India) में वापसी करना मुश्किल है। स्टार खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है, ऐसे में यह भारत छोड़ विदेश जाकर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए थे। जिसको लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है।
विदेश में क्रिकेट खेलेंगे Yuzvendra Chahal
टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय से भारतीय टीम के दल से बाहर चल रहे है, उन्हे टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भारतीय टीम में जगह मिली थी लेकिन किसी भी मैच के प्लेइंग इलेवन में वह शामिल नहीं हो सके थे। टीम से बाहर चल रहे धाकड़ खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल इस साल काउंटी में नॉर्थहैम्पटनशायरसे खेलते हुए नजर आए थे।
इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, धाकड़ खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में यह कहा जा रहा है की टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आगामी सीजन में खेले जाने वाले काउंटी चैम्पियनशिप और वनडे कप में खेलते हुए नजर आ सकते है।
टीम इंडिया में वापसी हुई मुश्किल
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 विश्व कप 2024 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उन्हे मेगा ईवेंट के बाद हर शृंखला में टीम इंडिया से नजरअंदाज किया गया है। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है की स्टार खिलाड़ी अब बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सकते है। हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाईजी ने टीम को रिटेन कर दिया है।
ऐसा रहा है उनका अंतरराष्ट्रीय करियर
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो स्टार खिलाड़ी ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। स्टार क्रिकेटर 72 वनडे मैचों की 69 पारियों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 121 विकेट हासिल किए हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में 80 मुकाबलों में 96 विकेट हासिल किए है।