RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और रेडियो जॉकी (RJ Mahvash) के बीच कथित रिलेशनशिप की अफवाहें पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. धनश्री वर्मा से चहल के तलाक के बाद दोनों को कई बार साथ देखे जाने की खबरों ने इन अटकलों को और हवा दे दी है.
हालांकि RJ महवश ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी निजी जिंदगी और पिछले अनुभवों के बारे में खुलकर बात की है. आईये आगे जानते हैं 19 साल की उम्र में आरजे महवश के साथ क्या हुआ?
Mahvash को शादी से क्यों लगता है डर

एक इंटरव्यू में (RJ Mahvash) ने कहा कि वह अभी सिंगल हैं और किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं. वह शादी के ख्याल से ही डरती हैं. उनका कहना है कि वह किसी को भी अचानक डेट नहीं करती हैं. उनका कहना है कि वह सिर्फ उसी व्यक्ति को डेट करेंगी जिसके बारे में उन्हें लगेगा कि वह उनके साथ सीरियस है और आगे उन्होंने बताया की वह पहले किसी के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन उस व्यक्ति ने उसे कई बार धोखा दिया और धोखा दिया.
उसने उसे तीन बार धोखा दिया. इसका उस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. वह बहुत टूट गई थी. हमेशा टेंशन में और मानसिक रूप से परेशान महसूस करने लगी थी.
Also Read…
कपूर खानदान की बहू बेच रही हैं अचार, करोड़ों की दौलत होने के बावजूद पाई-पाई के लिए हुई मोहताज!
19 साल की उम्र में किया ये काम

आपको बता दें कि (RJ Mahvash) की सगाई 19 साल की उम्र में हुई थी. तब वह अपने गृहनगर अलीगढ़ में रह रही थीं. सगाई रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. लेकिन, उन्होंने 21 साल की उम्र में यह सगाई तोड़ दी. उसके पूर्व मंगेतर ने उसे कई बार धोखा दिया. शुरू में तो वह चुप रही, यह सोचकर कि लोग क्या कहेंगे, बदनामी होगी. लेकिन, वह कब तक बर्दाश्त करती? बाद में उसने हिम्मत जुटाई और यह सगाई तोड़ दी.
तब उन्हें इस वजह से पैनिक अटैक आते थे. उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. सगाई तोड़ने का फैसला उनके लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन यह फैसला उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. आज आरजे महवश खुद को बहुत मजबूत पाती हैं.
Also Read…