Dhanashree Verma: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे है,भारतीय टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल अक्सर अपने निजी जीवन की वजह से भी चर्चा का केंद्र बने रहते है। हाल ही में उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट किया था,उसके बाद उनकी कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी,जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी खूब ट्रोलिंग हुई। जिसकी वजह से उन्होंने आखिर में वह पोस्ट डिलीट कर दिया। अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने वीडियो शेयर करके ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Dhanashree Verma ने दिया ट्रॉलर्स को जवाब
टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का झलक दिखला जा शो में दिखाई दी थी। भारतीय स्पिन उनका सपोर्ट करने के लिए शो के सेट पर भी गए थे। इस बीच धनश्री वर्मा की मशहूर कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ तस्वीर पोस्ट वायरल हुई थी। जिसमें दोनो काफी करीब दिख रहे थे,इसको लेकर फैंस ने धनश्री की खूब आलोचना की थी। जिसके बाद उस फोटो को डिलीट कर दिया गया था। अब जाकर धनश्री वर्मा ने वीडियो बनाकर ट्रेलर को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा की,,
“आप इस बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं? कुछ निर्णय या राय सामने रखने की तुलना में पूछना और पहले इंसान बनना इतना आसान है। मैं अपने जीवन में कभी भी ट्रोल या मीम्स से प्रभावित नहीं हुई हूं। लेकिन जब ये सब बातें आपके परिवार और करीब के लोगों पर असर करने लगे तो बुरा लगता है। आपकी मां और बहन की तरह मैं भी एक महिला हूं..”
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का ट्रॉलस को करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो आग की तरह बहुत तेजी से फैल रहा है।
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें ; अगर IPL ऑक्शन में उतर जाए तो 50 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी देगी मुंह मांगी कीमत
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। इन्हें टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में खेला था। उसके बाद इन्हे एशिया कप और विश्व कप 2023 से भी बाहर कर दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के दौरान इन्हे भारतीय टीम के दल का हिस्सा थे लेकिन इन्हे कोई भी मैच में खेलने का मौका नही मिला था। अब आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे।