Zaheer Khan : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने IPL खत्म होते ही पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है, रिपोर्ट्स हैं कि उनकी आईपीएल फ्रैंचाइजी LSG ने उन्हें मेंटॉर के पद से हटाने की सोच रही। इस चौंकाने वाली खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है।
खबरों में दावा किया जा रहा है कि ज़हीर खान अब PCB के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं और धर्म के नाम पर पाकिस्तान का रुख किया है।
PCB की वेबसाइट पर Zaheer Khan का नाम, मचा बवाल
इस दावे की शुरुआत तब हुई जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘Zaheer Khan’ नाम दर्ज पाया गया। इसी के बाद यह अफवाह फैल गई कि भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान अब पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलेंगे।
LSG फ्रेंचाइज़ी, जिन्होंने ज़हीर खान (Zaheer Khan) को IPL 2025 में टीम का मेंटॉर नियुक्त किया था, अब उन्हें हटाने पर विचार कर रही है। अफवाहों के चलते फ्रेंचाइज़ी की छवि पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें-इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर निशा गुरगैन का सेक्स VIDEO वायरल, कैमरे के सामने ही……
अब जानिए इस दावे की सच्चाई
हकीकत यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट पर जो ज़हीर खान रजिस्टर्ड हैं, वे भारत के ज़हीर खान नहीं हैं। वे एक स्थानीय पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिनका पूरा नाम “ज़हीर अहमद खान” है और उन्होंने पाकिस्तान के लिए न तो कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
सोशल मीडिया ने फैलाई गलतफहमी
भारत के ज़हीर खान 46 साल के हो चुके हैं और 2015 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर फैली इस गलत जानकारी ने लोगों को भ्रमित कर दिया, जिससे ज़हीर को लेकर नफरत और संदेह दोनों देखने को मिले।
ज़हीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट में 311 विकेट और 200 वनडे में 282 विकेट झटके हैं। वे 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें हाल ही में टीम का मेंटॉर नियुक्त किया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दावा पूरी तरह गलत है। ज़हीर खान भारत के ही हैं, और उनके पाकिस्तान के लिए खेलने की खबर अफवाह मात्र है। ऐसे भ्रामक पोस्ट्स का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है और इन्हें नजरअंदाज़ करना ही सही है।
यह भी पढ़ें-नए हेड कोच की अचानक घोषणा से मचा तहलका, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज को मिली टीम की कमान