Zaheer Khan: भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है। यहां हिन्दू – मुस्लिम समेत कई सारे धर्मों को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम पर भी नजर डालेंगे, तो यहां भी आपको विविधता नजर आएगी। मगर इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) के ऊपर कुछ गंभीर आरोप लगे हैं।
बताया जा रहा है कि मुस्लिम होने के कारण उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। यह खबर सामने आते ही भारतीय फैंस में काफी आक्रोश नजर आ रहा है।
Zaheer Khan ने बदला मन
दरअसल, इंटरनेट पर वायरल एक खबर के अनुसार जहीर खान (Zaheer Khan) ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। इस दावे का आधार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है। पीसीबी की वेबसाइट पर जहीर खान का नाम रजिस्टर है, जिसे देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि जहीर ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ें: एक भी वनडे मैच खेलने लायक नहीं थे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की वजह से खेल गए पूरी सीरीज़
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि जहीर खान (Zaheer Khan) से जुड़े इस दावे पर किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट की वेबसाइट पर रजिस्टर जहीर खान भारतीय नहीं हैं। बल्कि वे एक पाकिस्तानी खिलाड़ी है और उनका पूरा नाम जहीर अहमद खान है। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के लिए कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला। साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका अधिक नाम नहीं है।
शानदार रहा है जहीर का करियर
46 साल के जहीर खान (Zaheer Khan) ने भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान दिया है। उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 200 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 282 सफलताएं हासिल की हैं। साथ ही टी20 इंटरनेशनल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। जहीर को हाल ही में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपना मेंटॉर नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार उस तारीख का हो गया खुलासा, जिस दिन टीम इंडिया को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, फैंस को देंगे आंसू