Zaheer Khan: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान (Zaheer Khan) ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने अचानक पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ने का ऐलान कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।
यह जानकारी खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की वेबसाइट पर मौजूद है। जैसे ही यह बात भारतीय फैंस तक पहुँची, वे गुस्से और हैरानी में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने लगे।
पीसीबी की वेबसाइट ने की पुष्टि
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की वेबसाइट पर भी जहीर खान (Zaheer Khan) का नाम दर्ज है, जिसके बाद भारत में हर कोई आश्चर्यचकित है। फैंस के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था, क्योंकि उन्होंने जहीर को हमेशा भारतीय क्रिकेट का गौरव माना है।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट पर ‘जहीर खान’ नाम के खिलाड़ी का जिक्र मिला, जिसके आधार पर यह अफवाह फैली। वेबसाइट पर नाम देखकर लोगों ने यह मान लिया कि यह वही जहीर खान हैं, जिन्होंने भारत के लिए 300 से ज़्यादा इंटरनेशनल विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें-सुरेश रैना को मिला बड़ा ऑफर, क्रिकेट छोड़ अब इस फिल्म में देंगे दिखाई
Zaheer Khan के पाकिस्तान जाने की यह है सच्चाई
दरअसल जहीर खान (Zaheer Khan) के पाकिस्तानी टीम से जुड़ने की असलियत कुछ और है। जांच के बाद यह साफ हुआ कि पीसीबी की वेबसाइट पर दर्ज नाम भारतीय क्रिकेटर जहीर खान का नहीं, बल्कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी जहीर अहमद खान का है।
जहीर अहमद खान ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है और केवल कुछ फर्स्ट क्लास व लिस्ट A मैचों में हिस्सा लिया है। उनका करियर अब तक घरेलू स्तर तक ही सीमित रहा है और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं बना सके हैं।
भारतीय जहीर अब बने हैं IPL टीम के मेंटॉर
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान लंबे समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब क्रिकेट में मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में उन्हें आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना मेंटॉर नियुक्त किया है, जिससे वे भारतीय क्रिकेट से ही जुड़े हुए हैं।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सोशल मीडिया पर फैली हर खबर सही नहीं होती। किसी भी दावे पर विश्वास करने से पहले उसकी पुष्टि करना जरूरी है। जहीर खान भारतीय क्रिकेट के सम्मानित चेहरे हैं और उनके पाकिस्तान जाने की खबर पूरी तरह अफवाह है।
यह भी पढ़ें-जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 2 मैचों के लिए बैन हो सकते हैं शुभमन गिल