Zaheer Khan: टीम इंडिया के सबसे खूंखार तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी समय पहले सन्यांस ले चुके हैं। चोट के चलते उनका सुनहरा करियर काफी जल्दी खत्म हो गया, लेकिन एक समय था जब उनसे दुनिया के टॉप बल्लेबाज खौफ खाया करते थे। यही वजह है कि आज भी उन्हें सम्मान की नज़रों से देखा जाता है। हालांकि, अब जहीर (Zaheer Khan) से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर भारतीय फैंस काफी खफा हैं।
पाकिस्तान से खेलने का लिया फैसला
दरअसल, सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावे के अनुसार जहीर खान (Zaheer Khan) ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। इस चौंकाने वाले दावे का आधार खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है। दरअसल, पीसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जहीर खान का नाम दर्ज है, जिसे देख फैंस तरह – तरह की अटकलें लगा रहे हैं। आइये हम आपको इस मामले में पूरी जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला
क्या है सच्चाई?
आपको बता दें कि इंटरनेट पर किये जा रहे इस दावे में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट पर जहीर खान (Zaheer Khan) का नाम दर्ज जरूर है, लेकिन वो एक पाकिस्तानी खिलाड़ी है और उनका पूरा नाम जहीर अहमद खान है। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के लिए कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला। इतना ही नहीं उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में भी जड़ा मुकाबले नहीं खेले।
शानदार है जहीर का करियर
पाकिस्तान के जहीर अहमद खान ने 8 फर्स्ट क्लास और 12 लिस्ट A मुकाबले खेले हैं। दूसरी तरफ भारतीय जहीर खान के आंकड़ें काफी जबरदस्त हैं। उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट, 200 वनडे मुकाबलों में 282 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि जहीर (Zaheer Khan) को हाल ही में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपना मेंटॉर नियुक्त किया है। ऐसे में उनके पाकिस्तान जाने की खबर पूरी तरह से गलत है।