Zaheer Khan: टीम इंडिया के महान तेज गेंदबाज जहीर खान पिछले काफी समय से khel के मैदान पर नजर नहीं आए हैं। एक समय पर वे अपनी स्विंग होती गेंदों से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को छका देते थे। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल 2014 और आखिरी आईपीएल मैच 2017 में खेला था। मगर अब एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में उनकी एंट्री होने वाली है। हालांकि, इस बार वे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते नजर आएंगे।
इस आईपीएल टीम में होंगे शामिल
दरअसल, क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स जहीर खान (Zaheer Khan) को अपने साथ जोड़ने के लिए बातचीत कर रही है। एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी को छोड़ दिया था। इसके बाद अब उनके गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी टीम इंडिया के कोचिंग सेटअप में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे में लखनऊ अपनी मैनेजमेंट टीम को मजबूत करने के लिए ज़हीर खान को अपने साथ शामिल करना चाहेगा।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर, ईशान किशन को मिला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का टिकट
मिलेगा करोड़ों का ऑफर
लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल इतिहास की सबसे महँगी फ्रेंचाइजी है। इस खरीदने के लिए संजीव गोयनका ग्रुप से 7090 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके बाद उन्होने गौतम गंभीर और अन्य कोचिंग स्टाफ को भी मोटा पैसा दिया। ऐसे में वे ज़हीर खान (Zaheer Khan) को भी इतनी फीस ऑफर कर सकते हैं, जिसे देख पूर्व गेंदबाज इनकार नहीं कर पाएगा। हालांकि, इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ऐसा रहा है करियर
45 साल के ज़हीर खान (Zaheer Khan) का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए खेले 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट, 200 वनडे में 282 विकेट और 17 टी20 मुकाबले में 17 विकेट झटके हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के गेंदबाज को आईपीएल में खेलने का भी काफी अनुभव है। वे अपने करियर के दौरान दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं।