Zim-Vs-Ind-Ajit-Agarkar-Will-Hold-The-First-Meeting-To-Select-The-Indian-Team-For-The-Zimbabwe-Tour

ZIM vs IND: टीम इंडिया का आगामी कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खत्म होने के लगभग एक सप्ताह के अंदर ही भारतीय खिलाड़ियों को ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाना है। ऐसे में माना जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति वर्ल्ड कप में खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक देकर आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को ज़िम्बाब्वे भेज सकती है। इस विषय पर चर्चा करने के लिए सलेक्शन कमेटी की पहली बैठक आज यानि रविवार को होनी है।

ZIM vs IND: युवाओं को मिलेगा मौका

Team India
Team India

पिछले 6 महीनों ने टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके चलते हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ब्रेक दिया जा सकता है। ये सभी दिग्गज जुलाई आखिर में श्रीलंका के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।

आईपीएल 2024 में अच्छा करने वाले युवा खिलाड़ी रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : ‘हमें पता है क्या करना…..’ बांग्लादेश को रौंदकर सातवें आसमान पर पंहुचा रोहित शर्मा का आत्मविश्वास, दिल खोलकर की टीम की तारीफ

ZIM vs IND: कुछ नाम हो गए हैं तय

Team India
Team India

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ज़िम्बाब्वे जाने वाले कुछ खिलाड़ियों के पासपोर्ट पहले ही लिए जा चुके हैं। इसमें शुभमन गिल, आवेश खान और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। हालांकि, चयन समिति के सामने सबसे बड़ी चुनौती कप्तानी को लेकर रहने वाली है। रोहित, हार्दिक और सूर्यकुमार की गैरमौजूदगी में संभावना है कि रुतुराज गायकवाड़ या संजू सैमसन को युवा खेमे की अगुवाई सौंपी जा सकती है।

ZIM vs IND: भारत का चौथा ज़िम्बाब्वे दौरा

Zimbabwe Cricket Team
Zimbabwe Cricket Team

आपको बता दें कि यह भारत का टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का चौथा दौरा होगा। इससे पहले भारत 2010, 2015 और 2016 में अफ्रीकी देश जा चुका है। इस श्रृंखला के सभी मैच हरारे स्थिति हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। पहला मैच 6 जुलाई, दूसरा मैच 7 जुलाई और फिर तीसरा मैच दो दिन बाद 10 जुलाई को खेला जाएगा। इसके 13 जुलाई चौथा और 14 जुलाई को पांचवां और आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: वर्ल्ड कप में जारी है भारत का विजयरथ, एंटीगुआ में बांग्लादेश को चटाई 50 रन से धूलa

"