India Defeated Zimbabwe By 10 Wickets In The Fourth T20.

ZIM vs IND: ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को हरारे के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 10 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 3 – 1 से अजेय बढ़त बना ली है। मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152/7 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में नीली जर्सी वाली टीम ने बिना विकेट गंवाएं महज 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली है। आइये आपको पूरे मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

ZIM vs IND: सस्ते में ढेर हुई ज़िम्बाब्वे

Team India
Team India

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह निर्णय सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने ज़िम्बाब्वे को महज 152 रन के स्कोर पर रोक लिया। मेजबानों के लिए सबसे अधिक रन कप्तान सिकंदर रज़ा ने बनाए। उन्होंने 28 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली।

उनके अलावा तड़िवनाशे मारुमानी ने 32 (31) और वेस्ले मधेवीरे ने 25 (24) रन का योगदान दिया। वहीं, डिओन मेयर्स ने 12 (13) रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई ज़िम्बाब्वे का बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत के लिए खलील अहमद ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके। साथ ही डेब्यूटेंट तुषार पांडे, वाशिंटन सुन्दर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे को भी 1 – 1 सफलता हासिल हुई।

यह भी पढ़ें : रोहित या विराट नहीं बल्कि टीम इंडिया के ये 2 बल्लेबाज तोड़ सकते हैं 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान

ZIM vs IND: आसानी से जीता भारत

Shubman Gill And Yashasvi Jaiswal
Shubman Gill And Yashasvi Jaiswal

ज़िम्बाब्वे से मिले 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आसानी से जीत हासिल कर ली। कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने बिना विकेट गंवाएं महज 15.2 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। जायसवाल ने 53 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 93 रन की शानदार पारी खेली, जबकि गिल ने 39 बॉल में 6 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 58 रन की इनिंग खेली। इस जीत के साथ ही नीली जर्सी वाली टीम ने श्रृंखला में 3 – 1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : ससुर की वजह से दादागिरी दिखा रहे हैं शाहीन अफरीदी, कोच के साथ की बदतमीजी, PCB ने लिया कड़ा एक्शन 

"