Zimbabwe-Cricket-Team-Made-A-Big-Blast-Scored-400-Runs-Again-In-Odi

Zimbabwe Cricket Team: ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में खेलते हुए इतिहास रच दिया था। आपको बता दें, ज़िम्बाब्वे ने युनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ खेले गए मैच में वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया था। ज़िम्बाब्वे ने अपने इस रिकॉर्ड के साथ पाकिस्तान टीम को पछाड़ दिया है। आपको बता दें, पाकिस्तान टीम ने अब तक वनडे में 400 रनों का आंकड़ा नहीं हुआ है।

जिम्बाब्वे ने जड़े 400+ रन

Zimbabwe Cricket Team
Zimbabwe Cricket Team

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) ने वनडे में अब  तक 400 का आंकड़ा पूरा नहीं किया था। आपको बता दें, इस टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 351 ही था। अमेरिका के खिलाफ हरारे में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 408 रन ठोक दिए। आपको बता दें, इस टीम  के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सीन विलियम्स ने 101 गेंदों पर 174 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी पारी में 5 छक्के और 21 चौके शामिल थे। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 27 गेंदों पर 48 जबकि रेयान बर्ल ने 16 गेंदों पर 47 रन ठोके।

ऐसा करने वाली 7वीं टीम बनी जिम्बाब्वे

Zimbabwe Cricket Team
Zimbabwe Cricket Team

जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रचते हुए 400 रन बनाने का कारनामा पहली बार किया है। अमेरिका के खिलाफ हरारे में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) ने 6 विकेट पर 408 रन बनाए और वनडे में 400 का आंकड़ा पार करने वाली सातवीं टीम बन गई। वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 400 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 2005-06 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट पर 434 रन बनाए थे। हालांकि, उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया था।

किस टीम ने कितने बार किया 400 का आंकड़ा पार 

Zimbabwe Cricket Team
Zimbabwe Cricket Team

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में सबसे ज्यादा 6-6 बार 400 का आंकड़ा पार किया है। इंग्लैंड ने 5 बार, जबकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने 2-2 बार यह उपलब्धि हासिल की है। न्यूजीलैंड और अब जिम्बाब्वे ने एक-एक बार 400 रन बनाए हैं, जिससे यह क्लब और भी खास बन गया है। जिम्बाब्वे 2019 में हुए वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। लेकिन टीम बार टीम टूर्नामेंट में खेलती नजर आ सकती है। अगर जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप खेलती है तो वेस्टइंडीज को पहली बार बाहर होना पड़ेगा। दुनिया की सबसे मजबूत टीम रह चुकी वेस्टइंडीज ने शुरुआती दोनों वर्ल्ड कप अपने नाम किए थे।

टूटा कंधा लेकिन नहीं मानी बल्लेबाज ने हार, दर्द में तड़प-तड़प कर की बैटिंग, वायरल हुआ भावुक कर देना वाला VIDEO

"