Zimbabwe: जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम भले ही बड़े-बड़े टूर्नामेंट में ज्यादा हिस्सा नहीं लेती है लेकिन इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने दम पर मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ जिंबॉब्वे (ZIM vs BAN) के एक बल्लेबाज ने ऐसा ही कमाल किया। उन्होंने अपनी टीम की पारी को संभालते हुए एक तूफानी इनिंग खेली और बांग्लादेश जैसी टीम के गेंदबाजों को पूरी तरह से परेशान कर दिया. भले ही इस मैच में जिंबॉब्वे (Zimbabwe) नहीं जीत पाई हो, लेकिन इस खिलाड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया.
ZIM vs BAN: मात्र इतनी गेंद पर बनाए 194 रन
हम जिंबॉब्वे के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं चार्ल्स कोवेंट्री है. उन्होंने बांग्लादेश (ZIM vs BAN) के खिलाफ वनडे मैच में 156 गेंद का सामना करते हुए 194 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 7 छक्के लगाए, जिनका स्ट्राइक रेट 124.35 का रहा. चार्ल्स अपनी इस पारी के दौरान नाबाद रहे जो भले ही दोहरे शतक तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन उनकी इस तूफानी पारी ने जिंबॉब्वे (Zimbabwe) की टीम को काफी ज्यादा मजबूती देने का काम किया है. इस मैच में ऊपरी क्रम से लेकर निचले क्रम तक के सभी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए. मगर चार्ल्स ने 194 रन की यह शानदार पारी खेलते हुए विराट कोहली के रिकॉर्ड को धवस्त किया और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
4 विकेट से जीता बांग्लादेश
आपको बता दें कि बांग्लादेश का दौरा करते हुए साल 2009 में जिंबॉब्वे (Zimbabwe) ने ओडीआई सीरीज के चौथे मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 8 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाएं. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 47.5 ओवर में ही छह विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
बांग्लादेश ने 13 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया, लेकिन चार्ल्स कोवेंट्री अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीतने में कामयाब रहे जिन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, जिन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाज की खूब परीक्षा ली.