आईपीएल 2025 का आज बड़ा ही रोचक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS Dream 11 Prediction) के बीच चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. चेन्नई सुपर किंग की जीत घरेलू प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ी राहत होगी, क्योंकि अब तक का यह सीजन उनके लिए बहुत खराब रहा.
वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स अगर चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में हरा देती है तो वह अंक तालिका में सीधे दूसरे स्थान पर आ जाएगी. दोनों पक्षों के बीच पिछले मुकाबले में जब भिड़ंत हुई थी तो पंजाब किंग्स ने 18 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था.
CSK vs PBKS Dream 11 Prediction: काफी संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स
इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था जिसमें उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी इस बार टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाई. आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी और आखिरी गेम में डेवोल्ड ब्रेविस की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन के अंतिम पांच मैचो में सही बढ़ावा देने का काम करेगी.
प्लेऑफ के लिए मजबूत दिख रही पंजाब किंग्स
प्लेऑफ के लिए मजबूती से आगे बढ़ते हुए पंजाब किंग्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. इस टीम ने इस सीजन 8 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ पांच में उसे जीत मिली है. पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था जो बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस वक्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही कमाल का खेल दिखाया है. यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने के अलावा इस टीम का लक्ष्य और कुछ नहीं होगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS Dream 11 Prediction) के बीच 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 मैच, वहीं पंजाब किंग्स ने 15 मुकाबले में जीत हासिल की है.
पिच रिपोर्ट
यह पिच पारंपरिक रूप से स्पिनर के लिए मददगार रही है और जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है सतह धीमी होती जाती है और उनके लिए परिस्थितियों और भी अनुकूल होती जाती है. ओस पिच के व्यवहार को प्रभावित कर सकती है. खासकर खेल के अंतिम चरणों के दौरान, इस सीजन में अब तक इस मैदान पर 5 मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन मौके ऐसे रहे हैं जब पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की हो क्योंकि गेंद पारी की शुरुआती हिस्से में स्ट्रोक बनाने वालों की मदद करती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम कुरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा , दीपक हुडा, एमएस धोनी©(विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर©, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल , शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़
CSK vs PBKS Dream 11 Prediction
विकेटकीपर – प्रभसिमरन सिंह
* बल्लेबाज – श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, प्रियांश आर्य (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे
* ऑलराउंडर – रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), मार्को जेनसन
* गेंदबाज – खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, नूर अहमद.