DC vs GT Dream 11 Prediction: आईपीएल 2025 के दूसरे चरण की शुरुआत होने के साथ एक बार फिर से इसका रोमांच बढ़ चुका है जहां डबल हेडर मुकाबले के साथ 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT Dream 11 Prediction) के बीच प्लेऑफ के लिए रोचक जंग देखने को मिलने वाली है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है जो इस वक्त 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस का भी शानदार सीजन चल रहा है जो 11 मैच में 8 जीत के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है.
प्लेऑफ के लिए मजबूत दिख रही दिल्ली कैपिटल्स

टीम ने खेले गए 11 मैचो में से 6 मैच में जीत हासिल की है जो इस मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ जरूर उतर सकती है. टीम के लिए गेंदबाजी इकाई का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली नहीं है जो उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है. कप्तान अक्षर पटेल ने पिछले मैच में दमदार खेल दिखाया जिन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट लिए. वही विप्रज निगम और दुश्मंथा चमिरा बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. अगर बैटिंग लाइनअप की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस की गैर मौजूदगी में टीम को थोड़ा असर पड़ सकता है.
एक जीत और गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ का टिकट पक्का

इस पूरे सीजन गुजरात टाइटंस की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिसने खेले गए 11 में से आठ मुकाबले में जीत हासिल की है. इस टीम के जो भी प्रमुख खिलाड़ी है वह सभी दमदार फॉर्म में है जिसने अपना हालिया मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ डीएलएस मेथड के जरिए तीन विकेट से जीता था.
टीम के लिए गेंदबाजी में अगर देखा जाए तो साई किशोर सबसे सफल और ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जो हर मैच में अपनी टीम के लिए दमदार खेल दिखा रहे हैं. बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल के साथ साई, सुदर्शन जोस बटलर यह सभी खिलाड़ी बेहतरीन पारी खेल रहे हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT Dream 11 Prediction) के बीच कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स ने दो जबकी गुजरात टाइटंस ने चार मैचों मे जीत हासिल की है.
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए एक आदर्श पिच है, क्योंकि इसकी सुखी प्रकृति और छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाज यहां आसानी से बाउंड्री लगा सकते हैं. हालांकि खेल आगे बढ़ने के साथ इसकी सुखी प्रकृति स्पिनरों की भी मदद कर सकती है. शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाज को हल्की मदद मिलेगी. बीच के ओवर में स्पिनर कुछ विकेट दिला सकते हैं. अधिकांश टीमें यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है जिसका उद्देश्य एक बड़ा स्कोर बनाना होता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस/करुण नायर, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स/डोनोवन फरेरा, माधव तिवारी, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा/मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, टी नटराजन.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, अरशद खान, कैगिसो रबाडा/गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
DC vs GT Dream 11 Prediction
विकेटकीपर– केएल राहुल (कप्तान)
बल्लेबाज– शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, राशिद खान, विप्रज निगम
गेंदबाज– मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव (उपकप्तान).