Dc Vs Pbks Dream11 Prediction

DC vs PBKS Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए टॉप 4 टीमें फाइनल हो चुकी है, जहां टॉप-2 में अपनी जगह बनाने के लिए टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS Dream11 Prediction) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाना है.

एक तरफ पंजाब किंग्स है जिसने पूरे सीजन दमदार प्रदर्शन दिखाया है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं जो अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. इसके लिए अब प्लेऑफ की सारी उम्मीद खत्म हो चुकी है.

DC vs PBKS Dream11 Prediction: शुरू से मजबूत नजर आ रही पंजाब किंग्स

Dc Vs Pbks Dream11 Prediction

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में कमाल का खेल दिखा रही है. नेहाल वढेरा ने पिछले मैच में 70 रन बनाने का काम किया है. वहीं दूसरी ओर शशांक सिंह भी उनका भरपूर रूप से सहयोग कर रहे हैं. हमेशा की तरह कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह अपने बल्ले से आग उगलते नजर आ रहे हैं, जिस कारण टीम का प्रदर्शन दमदार है. गेंदबाजी की बात करें तो हरप्रीत बरार, अजमतुल्लाह उमरजई, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्को यानसेन जैसे कई विकेट टेकर गेंदबाज मौजूद हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बंद हुए सारे रास्ते

Dc Vs Pbks Dream11 Prediction

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार तरीके से इस सीजन में उतरी लेकिन उनका अंत उतना दमदार नहीं हो पाया. टीम को अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 रनों से हारना पड़ा. इसके बाद टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को जोरदार झटका लग चुका है. टीम की गेंदबाजी इकाई का प्रदर्शन तो शानदार रहा लेकिन टीम का बैटिंग ऑर्डर पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहद ही खराब रहा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS Dream11 Prediction) के बीच कुल 33 मुकाबले आईपीएल में खेले जा चुके हैं, जहां पंजाब किंग्स ने 17 मैच में जीत हासिल की है, वही दिल्ली कैपिटल्स को 16 मुकाबले में जीत मिली है.

पिच रिपोर्ट

यह गेंदबाजी के अनुकूल पिच मानी जाती है जो तेज और स्पिन दोनों के लिए अनुकूल है. आईपीएल के इतिहास में केवल दो ही टीमें यहां 200 का आंकड़ा पार कर पाई है. इसकी बाउंड्री भी भारत के ज्यादातर स्टेडियम से बड़ी है. हालांकि यहां पिछले कुछ मैचो में टीमों ने बड़े स्कोर भी बनाए हैं. टॉस जीतने वाली टीम से पहले गेंदबाजी करने की उम्मीद की जाती है क्योंकि पिच में पहले कुछ ओवर में तेज गेंदबाज के लिए हमेशा कुछ ना कुछ रहता है. लंबे बाउंड्री का मतलब यहां यह भी स्पष्ट होता है कि मिडिल ओवर में स्पिनर को प्रतिस्पर्धा में शामिल किया जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.

DC vs PBKS Dream11 Prediction

विकेटकीपर – केएल राहुल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (उपकप्तान), अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज – प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर – अक्षर पटेल, मार्को यानसेन, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई
गेंदबाज़ – अर्शदीप सिंह.

Read Also: रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह