KKR vs CSK DREAM 11 Prediction: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए एक और रोचक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 7 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स है जो अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है, जिन्होंने 11 में से पांच मुकाबले जीते हैं और उनका एक मैच बारिश के कारण धूल गया. इसके चलते वे अंक तालिका में छठे स्थान पर है. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं. इस सीजन टीम ने 11 में से केवल दो मुकाबले जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
KKR vs CSK DREAM 11 Prediction: केकेआर के लिए जीवित है उम्मीदें
अपने घरेलू मैदान में केकेआर की टीम आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी, क्योंकि रोमांचक मुकाबले में इसने राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ एक रन से हराया था, जिसने आंद्रे रसेल ने महत्वपूर्ण पारी खेली. टीम के पास इस वक्त वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह जैसे प्रतिभाशाली और आक्रामक बल्लेबाज मौजूद है. साथ ही साथ आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और रमनदीप सिंह जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है. टीम का गेंदबाजी विभाग भी काफी सुसज्जित नजर आ रहा है .
सीएसके के लिए सारे रास्ते बंद
हाल ही में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ दो रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हार के बावजूद भी आयुष म्हात्त्रे टीम के सबसे बड़े हीरो रहे, जिन्होंने 94 रन की शानदार पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ के जाने के बाद धोनी की कप्तानी में भी टीम कुछ खास खेल नहीं दिखा पाई. टीम के पास रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई आक्रामक खिलाड़ी मौजूद है लेकिन किसी भी मैच में खिलाड़ियों ने अपना कमाल नहीं दिखाया.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK DREAM 11 Prediction) के बीच आईपीएल में 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मुकाबला वही कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 11 मुकाबले में जीत मिली है. वही एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया.
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है जिसमें अच्छी उछाल और गति होती है. सतह आमतौर पर सपाट होती है और उछाल सही होता है, जो इसे स्ट्रोक खेलने के लिए बहुत अनुकूल बनाती है. यहां पर टी20 फॉर्मेट में रनों का अंबार देखने को मिलता है जहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य को हासिल करना आसान रहा है. ऐसे में सपाट पिच को देखते हुए टीमें बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11:
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11:
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना
KKR vs CSK DREAM 11 Prediction
विकेटकीपर – रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज- अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर – सुनील नरेन (कप्तान), सैम कुरेन (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, आंद्रे रसेल
गेंदबाज- नूर अहमद, वरुण चक्रवर्ती, मथीशा पथिराना.
Read Also: CSK के गुनहगार होंगे बाहर, एमएस धोनी IPL 2025 के बाद लेंगे कड़ा एक्शन