MI vs DC Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ को लेकर अब जंग और भी ज्यादा रोचक हो चुकी है, जहां नंबर चार की पोजीशन के लिए अभी भी कई टीमों के बीच घमासान मचा हुआ है. इसी क्रम में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC Dream11 Prediction) के बीच बेहद ही रोचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.
एक तरफ देखा जाए तो मुंबई इंडियंस है जो अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 अंक और सकारात्मक नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर है. पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना- सामना हुआ था तो मुंबई की टीम को 12 रनों से जीत हासिल हुई थी. इस मैच के लिए दोनों टीमों के पास मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी आक्रमण है .
मुंबई इंडियंस को बस एक जीत की जरूरत
पांच बार की चैंपियन टीम इस वक्त प्लेऑफ के लिए काफी मजबूत दावेदार नजर आ रही है. टीम के पास रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे कई प्रतिभाशाली और आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं. साथ ही साथ टीम में अच्छे ऑलराउंडर की भी भरमार है. वहीं गेंदबाजी विभाग में दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, करण शर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ऐसे गेंदबाज है जो किसी भी वक्त विकेट लेकर मैच का रुख बदल सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो का है मुकाबला
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. टीम की तरफ से केएल राहुल हर मैच में दमदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं जिन्होंने अपने पिछले मुकाबले में 65 गेंद पर 112 रन की नाबाद पारी खेली. बात अगर गेंदबाजी विभाग की करें तो टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, विपराज निगम और अक्षर पटेल की गेंदबाजी बड़ी दमदार रही है जिनको हर हाल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी, वरना एक हार उनके लिए सारे समीकरण बदल सकते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC Dream11 Prediction) के बीच अभी तक कुल 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से मुंबई इंडियंस ने 20, वही दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मुकाबले जीते हैं.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी के लिए अनुरूप है. एक बार क्रिज पर पैर जमाने के बाद बल्लेबाज छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड का पूरा फायदा उठा सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम इस स्थान पर सफल रन चेज के इतिहास को देखते हुए चेज करने का विकल्प चुन सकती है. वानखेड़े की पिच सपाट मानी जाती है जो इसे बल्लेबाजों के लिए आदर्श बनाती है.
दोनों टीमों (MI vs DC Dream11 Prediction) की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, बेवॉन जैकब्स, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, जसप्रित बुमरा, ट्रेंट बोल्ट
दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, टी नटराजन, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा.
MI vs DC Dream11 Prediction
विकेटकीपर– केएल राहुल, रयान रिकल्टन
बल्लेबाज– रोहित शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा (उपकप्तान)
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल
गेंदबाज– दीपक चाहर, कुलदीप यादव, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)