RCB vs RR Dream11 Prediction: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs RR Dream11 Prediction) के बीच यह रोचक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. आरसीबी 8 मैचो में पांच जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है.
उनके पास आठ मैचो में से केवल दो जीत है और अंक तालिका में वह आठवें स्थान पर है. एक तरफ देखा जाए तो आरसीबी के पास यह लक्ष्य होगा कि वह इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर पहले मुकाबले जीते. वही राजस्थान रॉयल्स ने पिछले दो मैच आखिरी गेंद पर हारा हैं जिस वजह से उनका आत्मविश्वास बुरी तरह से आहत हुआ है जो इस मैच में शानदार वापसी करना चाहेगे.
RCB vs RR Dream11 Prediction: आरसीबी का पलडा़ है भारी
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचो में जीत हासिल की है. वही तीन मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में आरसीबी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी, जहां आरसीबी अब अपने घरेलू मैदान पर उनके खिलाफ एक और जीत हासिल करने की कोशिश करेगी.
पिच रिपोर्ट
यह ऐसी पिच मानी जाती है जहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को बढ़त मिलती है. अब तक इस प्रतिष्ठित मैदान पर तीन मैच खेले जा चुके हैं. तीनों ही मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और हार गई. सतह बल्लेबाजी के लिए उतनी अच्छी नहीं रही है, जितनी आमतौर पर होती है. खास तौर पर पहली पारी में गेंद बल्ले पर रूकती है. बहुत अधिक विकेट खोए बिना पावर प्ले में शुरुआत करना यहां टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.
यहां खेला गया आखिरी मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच था जहां बारिश से प्रभावित मैच में 14 विकेट के नुकसान पर कुल 193 रन बनाए गए थे. यहां नई गेंद से तेज गेंदबाज प्रभावी साबित हो सकते हैं. अभी तक यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 53 बार जीत हासिल की है.
RCB vs RR Dream11 Prediction
विकेटकीपर: फिल साल्ट
बल्लेबाज: विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल
ऑलराउंडर: रियान पराग, क्रुणाल पंड्या, वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार
कप्तान- विराट कोहली, उपकप्तान- यशस्वी जयसवाल.
Read Also: Virat vs Babar! किस को मिल रही हैं क्रिकेट खेलने की सबसे ज़्यादा सैलरी?