RCB vs SRH Dream11 Prediction : आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए चार टीमें तय हो गई है जहां इस वक्त देखा जाए तो टॉप-2 में अपनी जगह बनाने के लिए रोचक जंग नजर आ रही है. इसी क्रम में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. आरसीबी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जो 17 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब कुछ भी बाकी नहीं है जो बहुत पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
RCB vs SRH Dream11 Prediction: नंबर-2 की पोजीशन बरकरार रखना चाहेगी आरसीबी

टीम ने अपना सबसे हालिया मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो रन के अंतर से जीता जहां टीम का बल्लेबाजी आक्रमण कमाल का रहा है. विराट कोहली इस वक्त टीम के सबसे बडे़ मैच विनर खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं. इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड, जैकेब बेथेल और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों ने भी अपना दमदार खेल दिखाना शुरू कर दिया है, जिस कारण टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है.
खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी SRH

सनराइजर्स हैदराबाद के ने इस टूर्नामेंट में अपने सबसे हालिया मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की. ईशान मलिंगा टीम के सबसे सफल और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जिन्होंने पिछले मैच में दो विकेट लिए. इसके अलावा हर्षल पटेल और नीतीश रेड्डी का भी योगदान गेंदबाजी में काफी शानदार रहा. टीम का बैटिंग ऑर्डर धीरे-धीरे अपनी लय में नजर आ रहा है. अभिषेक शर्मा, हेनरी क्लासेन यह सभी खिलाड़ी अब दमदार पारी खेलते नजर आ रहे हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs SRH Dream11 Prediction) के बीच कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 11 मैच में आरसीबी ने जीत हासिल की है. वही सनराइजर्स हैदराबाद को 13 मुकाबले में जीत मिली है. वही एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया.
पिच रिपोर्ट
यह पिच काफी धीमा खेलती है. यहां पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है. बल्लेबाज अक्सर इस पिच पर संघर्ष करते नजर आते हैं. दरअसल ये मैदान काफी बड़ा है और गेंद सीधे बल्ले पर आती है. इस मैदान पर आसानी से 200 रन पार नहीं किया जा सकता. ऐसे में इस आईपीएल में इकाना पर शायद ही बड़ा स्कोर देखने को मिले. अगर शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने विकेट नहीं लिए तो फिर उनके लिए सफलता हासिल करना मुश्किल हो सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित एकादश:
जैकब बेथेल, विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित एकादश:
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.
RCB vs SRH Dream11 Prediction
विकेटकीपर– फिल साल्ट, हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान), ईशान किशन
बल्लेबाज– विराट कोहली (कप्तान), टिम डेविड, अनिकेत वर्मा
ऑलराउंडर- क्रुणाल पांड्या, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज– भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, हर्षल पटेल.
Read Also: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल! 4 मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस