Posted inबॉलीवुड

शाहनाज गिल के पिता ने खाई एक्ट्रेस से कभी न बात करने की कसम, जानिए वजह

शाहनाज गिल के पिता ने खाई एक्ट्रेस से कभी न बात करने की कसम, जानिए वजह

नई दिल्ली: बिग बॉस 13 में फेमस हुई कॉन्स्टेंट शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी बिग बॉस सेट के अंदर तो बहुत तहलका मचाई , और बाहर आने के बाद भी दोनो की जोड़ी खूब धमाल मचा रही है और दोनों की जोड़ी को पब्लिक बहुत पसंद कर रही है, वहीं अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए दोनो चंडीगढ़ में खूब धमाल मचा रहे हैं.

शाहनाज गिल के पिता ने खाई एक्ट्रेस से कभी न बात करने की कसम, जानिए वजह

साथ ही में दोनों अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के बीच खूब सारी फोटोज साझा कर रही हैं, बता दें कि शहनाज के पिता संतोख सिंह उनसे काफी नाराज हैं, हालांकि ये बात संतोख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया उन्होंने ये भी कहा कि शहनाज चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही हैं, लेकिन वो अपने परिवार वालो से मिलने तक नही आईं, जो कि शूटिंग की जगह से मात्र 2 घण्टे की दूरी पर है. संतोख ने ये भी कहा कि वो चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही हैं, इसकी जानकारी उनको मीडिया के सहायता से मिली और शहनाज ने इसके बारे मे खुद जानकारी नही दिया.

शाहनाज गिल के पिता ने खाई एक्ट्रेस से कभी न बात करने की कसम, जानिए वजह

हालांकि संतोख सिंह ने कहा कि हमे उसे देखने का मौका कब मिलेगा, यह भी नही पता है, अक्सर ऐसा भी नही होता कि वह शूटिंग के लिए या हमसे मिलने के लिए उत्तर की तरफ आये , और हमारे पास उसके मैनेजर का नम्बर भी नही है कि हम उसका पता लगा सके की वो कहा है, और मैने कसम भी खाई है कि मैं उससे जिंदगी में कभी बात भी नही करूँगा.