Posted inबॉलीवुड

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

हर चमके वाली चीज सोना नहीं होती. बॉलीवुड (Bollywood) में आपको एक से बढ़कर एक ऐसी कहानियां देखने को मिल जाएँगी जिसमें एक एक्ट्रेस दूसरी एक्ट्रेस के साथ काम तक करना नहीं चाहती है. फैन्स को परदे के पीछे की इस लड़ाई का पता कभी नहीं चलता है लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया की बढती एक्टिविटी की वजह से अब यह बाते आम जनता तक भी पहुँच जाती है. तो चलिए आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी ही इंडियन एक्ट्रेसों के बारे में जिनके बीच की लड़ाई शायद ही कभी खत्म होगी.

Bollywood की इन 10 दुश्मनी के बारे में आपको बताते है

 1. कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण

Bollywood

लिस्ट की शुरुआत करते है बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक कटरीना और दीपिका की दुश्मनी से. दोनों ही अभिनेत्रियों के बीच की लड़ाई की वजह रणवीर कपूर है. शुरुआती दिनों में रणवीर और दीपिका एक दुसरे को डेट कर रहे थे लेकिन उनके रिश्ते में अचानक से ब्रेक तब लगे जब कटरीना और रणवीर के बीच नजदीकियाँ बढ़ने लगी. दीपिका अपने ब्रेकअप की वजह कटरीना को बताती है.

2. प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर इंडिया फ्लिम इंडस्ट्री (Bollywood) के एक बड़ा नाम है लेकिन दोनों एक्ट्रेस एक साथ काम करने के हमेशा ही कतराती नज़र आई है. बात उन दिनों की है जब करीना और शहीद कपूर रिलेशनशिप में थे. करीना शहीद से काफी प्यार भी करती थी और इसी वजह से जब प्रियंका चोपड़ा और शहीद एक दुसरे के नजदीक आये तो करीना को यह बर्दाश्त नहीं हुआ. दोनों ही अभिनेत्रियाँ एक दुसरे पर कमेंट्स भी करती हुई देखी गयी. करीना ने प्रियंका को फेक बोला था जबकि प्रियंका ने करीना को एक्ट्रेस मानने से ही इनकार कर दिया था.

3. अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

अनुष्का और दीपिका के बीच तकार की वजह भी प्यार ही है. अनुष्का और रणवीर ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ एक ही फिल्म से की और इसी वजह से शायद उनके बीच नजदीकियाँ आ गयी. दोनों के बीच का रिलेशन अच्छा चल ही रहा के अचानक रणवीर ने अनुष्का से ब्रेक अप कर लिया. इस ब्रेकअप की वजह दीपिका पादुकोण बताई जाती है. दीपिका और रणवीर की शादी हो चुकी है और अनुष्का भी विराट कोहली की पत्नी है लेकिन दोनों के बीच अभी भी कोल्ड वॉर देखा का सकता है.

4. आलिया भट्ट और कटरीना कैफ

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

अपने शुरुआत दिनों में दोनों ही अभिनेत्रियाँ एक दुसरे की काफी अच्छी दोस्त थी. पर दोनों के बीच नाराजगी तक बढ़ने लगी जब आलिया और रणबीर एक दुसरे को डेट करने लगे. कटरीना कैफ के अनुसार रणबीर और कटरीना के रिश्ते के खत्म होने की वजह आलिया भट्ट ही है. जग्गा जासूस मूवी के दौरान कटरीना और रणबीर एक दुसरे के काफी करीब आ गये थे लेकिन फिर आलिया के आने से दोनों का रिश्ता टूट गया. हम बता दें की अब दोनों ही एक्ट्रेस शादी शुदा है पर दोनों के बीच नाराजगी अभी भी बनी हुई है.

4. माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

थोडा पीछे चले तो माधुरी और श्रीदेवी के बीच के मतभेद से शायद ही कोई होगा जो अनजान हो. दोनों के बीच की लड़ाई की वजह यहाँ प्यार नहीं बल्कि सफलता है. दोनों ही एक्ट्रेस 80 के दशक में बॉलीवुड (Bollywood) में काफी मशहूर थी और दोनों की एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग स्किल भी कमल के थे. दोनों के बीच एक दुसरे को पीछे छोड़ने की जो रेस लगी वो आज उनके बीच की दुश्मनी की सबसे बड़ी वजह है.

5. प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

प्रियंका और कटरीना दोनों ही काफी ज्यादा ख़ूबसूरत एक्ट्रेस है. दोनों एक बार एक अवार्ड शो में शिरकत करने गयी. अब हुआ हूँ की दोनों ही स्टेज पर परफॉरमेंस कर रही थी और दोनों ही उस शो की शोस्टॉपर बनना चाह रही थी. आखिर में कटरीना को शोस्टॉपर के तौर पर चुना गया लेकिन प्रियंका कहती नज़र आई की उन्होंने जान खुद ही पीछे हट जाने का फैसला लिया था. कटरीना ने बाद में बयान दिया की वो बेहतर थी इसलिए उन्हें शोस्टॉपर बनाया गया और तभी से दोनों के बीच में कोल्ड वॉर चल रहा है.

6. ऐश्वर्या राय और सोनम कपूर

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

सोनम कपूर हमेशा से ही अपने पब्लिक कमेंट्स के चलते चर्चा में बनी रहती है. कई बार वो कुछ ज्यादा ही बोल जाती है और ऐश्वर्या राय के मामले में भी यही हुआ. उन्होंने ऐश्वर्या के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जिसकी वजह से आज भी दोनों के बीच में दरार है. सोनम से अपने एक मीडिया इंटरव्यू में ऐश्वर्या की तुलना पुरानी आंटी से की थी. सोनम ने बाद में इसकी माफ़ी भी मांगी लेकिन विश्व सुन्दरी ऐश्वर्या को आंटी कहना उनको भारी पड़ा और ऐश्वर्या ने उन्हें कभी माफ़ नही किया.

7. करीना कपूर और बिपाशा बासु

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

करीना और बिपाशा की की लड़ाई किसी से भी छुपी नहीं है. दोनों के बीच लड़ाई उनकी इकलौती फिल्म अजनबी के सेट से शुरू हुई थी. सेट पर यह लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गयी की करीना ने बिपाशा को थप्पड़ तक जड़ दिया और काली बिल्ली कह कर उनकी बेइज्जती की. इसके बाद दोनों ने एक दुसरे के साथ काम न करना का फैसला लिया. इसके अलावा करीना के बिपाशा के उस समय के बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम के बारे में भी कमेंट किया था.

8. रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय के भी इस इंडस्ट्री (Bollywood) में दुश्मन है. जिस्मने सबसे पहले नाम आता है रानी मुखर्जी का. रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय के बीच लड़ाई की वजह अभिषेक बच्चन है. ऐश्वर्या राय से उनकी शादी से पहले रानी और अभिषेक काफी करीबी दोस्त कहे जा सकते थे. बंटी और बबली में एक साथ काम करने के बाद उनके बीच एक अच्छा बांड भी बन गया था लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बाद दोनों ही अभिनेत्रियों के बीच मन मुटाव हो गया और आज भी दोनों किसी भी अवार्ड शो में एक साथ दिखाई नहीं देती है.

9. जय बच्चन और रेखा

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

यह शायद से बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे पुरानी दुश्मनी में से एक कही जा सकती है. जया और रेखा के बीच की लड़ाई किसी से भी छुपी नहीं है. दोनों के बीच की लड़ाई की वजह है मिस्टर अमिताब बच्चन. जी हाँ, अमिताभ और रेखा के बारे में पूरा बॉलीवुड आज भी बात करता है. जय बच्चन ने अपनी शादी बचा ली और अमिताभ को रेखा के साथ कभी काम ना करने की भी हिदायत दी. इसके बाद से ही दोनों किसी भी समारोह में हमेशा एक दुसरे से नज़र चुराते ही मिलते है.

10. कंगना रानौत और दीपिका पादुकोण

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

कंगना बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाली अदाकारा है. वो पब्लिक इवेंट में अपनी कमेंट्स और बयान के चलते काफी चर्चा में बनी रहती है. ऐसे ही एक बार उन्होंने दीपिका पादुकोण पर इंडस्ट्री में नेगेटिव होने और इर्ष्या रखने का इलज़ाम लगाया. उनके इस बयान के बाद दीपिका भी चुप नहीं रही और उन्होंने भी अपनी शादी में इंडस्ट्री के सभी लोगो को बुलाया सिवाए कंगना रानौत के.

और पढ़िए:

आलिया भट्ट से लेकर यामी गौतम तक, साल 2022 में ये है Bollywood की सबसे हसीन अभिनेत्रियां

Celebrities Changed Name: इन Bollywood स्टार्स ने डेब्यू से पहले बदला नाम, नहीं तो बॉलीवुड में सिक्का जमाना होता नामुमकिन