बिगबॉस शो का सीजन 14 शुरू हो चुका है और साथ ही इस शो में एक से एक जाने-माने सितारे कंटेस्ट बन कर एंट्री ले चुके हैं. फ्रेशर्स के साथ साथ इस शो में पुराने कंटेस्टेंट्स भी देखे जा चुके हैं. सभी दर्शको यह जानने के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं कि, कंटेस्टेंट से लेकर होस्ट तक सभी को कितनी सैलरी मिलती है. सीनियर से लेकर बिग बॉस के नए कंटेस्टेंट तक किसको कितनी सैलरी मिल रही है इस बात की जानकारी हम आपको बताएंगे
बिगबॉस के इस सीजन में अगर बात की जाएगी कि, किसे सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है और किस कंटेस्टेंट को सबसे कम फीस मिली, तो बता दे कि इस बार सबसे ज्यादा हाईएस्ट पेट कंटेस्टेंट है रुबीना दिलाइक. जी हां, रुबीना दिलाइक एक ऐसी कंटेस्टेंट है जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस ली है. सौम्या यानी कि रुबीना दिलाइक शो के हर हफ्ते में ₹500000 फीस लेती है.
अब अगर बात की जाए रूबीना दिलाईक के पति अनुभव शुक्ला की, तो इस रियलिटी शो में बिना से भी ज्यादा पॉपुलर बन चुके हैं. शो का हिस्सा बनने के बाद उनको लगभग 1.5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.
पंजाब के शहजाद देओल को बिगबॉस के इस सीजन में सबसे कम फीस दी जा रही है. बता दें कि शहजाद देओल को हर हफ्ते ₹50,000 फीस मिल रही है. शहजाद इस शो में सिर्फ 2 हफ्ते ही टिके थे, जिसके बाद उन्होंने शो से अलविदा कह दिया.
एजाज खान टीवी की दुनिया के एक जाने वाले सेलिब्रिटी हैं. बिग बॉस के शो में अपना टास्क पूरी शिद्दत के साथ पूरा करते हैं और जीत के इरादे से लगातार आगे बढ़ रहे हैं. बिग बॉस के सीजन में उन्हें हर हफ्ते के 1.8 लाख रुपये मिल रहे हैं.
जैस्मिन भसीन ने भी टीवी की दुनिया में कई शो में काम किया है. जैस्मिन देशों में काफी दिल लगाकर खेल रही है. सभी उन को खूब पसंद भी कर रहे हैं. अगर बात की जाए फीस की तो उन्हें 3 लाख दिए जा रहे हैं.
पवित्रा पुनिया शो में काफी धमाल मचा रही है. इन्हें कई टीवी शो में नेगेटिव रोल करते हुए भी देखा जा चुका है. पवित्रा काफी अच्छे तरीके से गेम भी खेल रही है. पवित्रा पुनिया को हर हफ्ते 1.5 लाख रुएये फीस के तौर पर मिल रहे हैं.
एक्टर निशांत सिंह मलकानी शो में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. तीसरे हफ्ते में वह खुलकर दिलचस्पी से गेम भी खेलने लगे हैं. निशांत को हर हफ्ते ₹200000 फीस के तौर पर दिए जाते हैं.
सिंगर राहुल वैद्य शो में दर्शकों के काफी करीब आ चुके हैं और वह गेम में भी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. राहुल को हर हफ्ते ₹100000 फीस दी जा रही है. गाने के अलावा राहुल मिमिक्री के द्वारा भी सभी का खूब एंटरटेन कर रहे हैं.
सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को बिगबॉस के मंच पर ₹80000 फीस हर हफ्ते दी जा रही है. जान कुमार सानू भी पेशे से सिंगर ही है.
पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल का एविक्शन सीनियर्स के फैसले के आधार पर हुआ था. वह पहले हफ्ते में ही शो से बाहर भी हो गई थी. सारा ने जब बिगबॉस के शो में एंट्री ली थी तो उन्हें ₹200000 ऑफर किए गए थे.
निक्की तंबोली ने बिगबॉस हाउस में एंट्री लेते समय ही काफी धमाल मचाया था. वह जो कि एक हॉट कंटेस्टेंट है. निक्की शो में हर हफ्ते 1.2 लाख रुपये ले रही हैं. निक्की शो के लिए कंफर्म भी हो चुकी है. वह अपने अंदाज से सबसे मजबूत कंटेस्टेंट भी बन चुकी है.
बात की जाए सिद्धार्थ शुक्ला की, तो वह बिगबॉस के पिछले सीजन में विनर रह चुके हैं. सिद्धार्थ के अलावा हिना खान और गौहर खान भी शो में एंट्री ले चुकी है. सिद्धार्थ शुक्ला को शो में रहने के लिए 32 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. हिना खान को 25 लाख और गौहर खान को 20 लाख रुपए हर हफ्ते दिए जाएंगे. तीनों कंटेस्टेंट्स शो में 2 हफ्ते के लिए रहेंगे.