रेखा-Went-Out-Of-Control-After-Seeing-These-7-Bollywood-Stars-Kissed-Them-Publicly

3.कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

कंगना रनौत-रेखा
कंगना रनौत-रेखा

बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को भी रेखा (Rekha) का प्यार मिल चुका है। कंगना को उनके बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना आए दिन बॉलीवुड डायरेक्टर से लेकर एक्टर से उलझती रहती हैं। बॉलीवुड की इस चुलबुली और बेबाक एक्ट्रेस को भी रेखा की तरफ से गालों पर क्यूट किस मिल चुका है।बता दें कि कंगना पूरे बॉलीवुड में कई लोगों से पंगा ले चुकी हैं, लेकिन वो रेखा की काफी इज्जत करती हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिग बताई जाती है।