6.आशा भोंसलें (Asha Bhosle)

लेंजेंडरी सिंगर आशा भोंसले (Asha Bhosle) ने बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में रेखा (Rekha) को अपनी आवाज दी है और उनके गाए गानों ने रेखा के सुपरस्टार बनने में भी मदद की है। रेखा ने अपने से छोटों पर तो प्यार जताया ही है, लेकिन एक इवेंट में रेखा ने सार्वजनिक तौर पर आशा भोंसले के गालों पर किस कर लिया था।