सुशांत सिंह राजपूत की हथेली का फोटो वायरल दिया था मौत का संकेत. जानकारी हों करीब 6 महीने पहले सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर खुद की जान ले ली थी. लेकिन उनकी मौत आज भी गुथ्थी आज भी नहीं सुलझ पाई है उनके फेंस का मानना है की सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते उनकी मौत के पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ है.
उनकी मौत को आज 6 महीने बीत गए, लेकिन उनके चाहने वाले आज ही इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे कि सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में मौजुंद नहीं हैं. इसी के चलते उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर ने उनके हाथ की फोटो शेयर की है, जिसको लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं हमारे इस खास लेख में
हाथ पर बनाया था विचित्र सा आर्ट
सुशांत सिंह राजपूत ने जब केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने हाथ पर एक विचित्र सा जीवन चक्र का एक स्केच बनाया था. इस किस्से को शेयर करते हुए उनके डायरेक्टर ने सुशांत सिंह राजपूत की हथेली की फोटो शेयर की है. साथ में लिखा है कि मुझे याद है जब मैं स्टोरी सुना रहा था और हम मंसूर के बारे में डिसकस कर रहे थे, और सुशांत अपने हाथ पर कुछ लिख रहा था.
मैंने उससे पूछा ये क्या लिख रहा है तब सुशांत ने कहा अपनी दुनिया समेट रहा हूं. वायरल फोटो सुशांत ने कई शब्द लिखे हैं. जैसे की धर्म, विवाद, वादा, ईश्वर और जीवन भेदभाव नहीं करता में जीवन को काटकर लिखा है, मौत भेदभाव नहीं करता हथेली पर कई शब्द लिखे हैं जैसे- धर्म, विवाद, वादा, ईश्वर और जीवन भेदभाव नहीं करता में जीवन को काटकर लिखा है, मौत भेदभाव नहीं करती.
I remember while i narrated the story and we discussed #mansoor, He was writing something on his hand.. i asked him, yeh kya likh raha hai haath pe.. he said apni duniya samet raha hoon #2yearsofkedarnath #2YearsOfSSRAsMansoor #sushantsinghrajput #kedarnath pic.twitter.com/i3xwLRC3gh
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) December 7, 2020
सुशांत के बहनोई ने शेयर किया उनका चैट
हाल ही में सुशांत के बहनोई ने सुशांत के साथ का अपना 2 साल पुराना चैट शेयर करते हुए लिखा है की मुझे यकीन नहीं होता कि अब सुशांत नहीं रहा है. वहीं चैट में नजर आ रहा है ‘सुशांत अपने बहनोई से जल्दी ही उनसे मिलने का वादा कर रहे हैं. लेकिन उनका वादा पूरा ना हो सका.