Kangana Ranaut: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं रही जिन्होंने बड़े पर्दे पर फिल्मों में एक छोटे से रोल से पूरी लाइमलाइट ले गईं और लीड हीरोईन को साइड कर दिया। ऐसी ही एक फिल्म साल 2008 में आई थी, जिसे मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का नाम था फैशन, इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा थी। पीसी को इस फिल्म के लिए तैयार करने में मधुर को 6 महीने लगे थे। प्रियंका को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था लेकिन कुछ वजह से फिल्म की सेकेंड हीरोईन यानि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पूरी लाइमलाइट ले गई थीं।
Kangana Ranaut ने निभाया था इस मॉडल का किरदार

बता दें कि इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म में कंगना का किरदार सुपरमॉडल रह चुकीं गीतांजलि नागपाल से प्रेरित था। गीतांजलि नागपाल भारत की वह सुपरमॉडल थीं जिन्होंने फैशन की दुनिया में काफी नाम कमाया था, लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब वह मानसिक बीमारी का शिकार हो गई थीं और उन्हें दिल्ली की सड़कों पर बुरी हालत में देखा गया था।
Kangana Ranaut ने दिया था वार्डरोब मालफंक्शन का सीन

फिल्म फैशन के कुछ सीन सच्ची घटना पर आधारित थे। इस फिल्म में कंगना ने रैंप मॉडल का किरदार निभाया था,जो बाद में ड्रग्स की आदी हो जाती है। फिल्म में एक सीन वह भी दिखाया गया है जब रैंप वॉक करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का टॉप अचानक से उनके शरीर से गिर जाता है।
फिल्म का ये सीन मशहूर भारतीय मॉडल कैरल ग्रेसिया शेल्टर की एक घटना से प्रेरित था। कैरल ग्रेसिया शेल्टर के साथ यह घटना साल 2006 में मुंबई में आयोजित हुए लैक्मे फैशन वीक के दौरान हुई थी। उस समय रैप वॉक करते हुए उनका टॉप उनके शरीर से हट गया था। इस घटना की काफी चर्चा हुई थी।
Kangana Ranaut ले गई थी सारी लाइमलाइट

हालांकि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस सीन को बाद में फिल्म से हटा दिया गया था। लेकिन इसकी चर्चा और जोरदार अभिनय ने कंगना को प्रियंका से ज्यादा चर्चा दिलाई थी। हालांकि कुछ का कहना था कि कंगना का किरदार ही लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए गढ़ा गया था।
वहीं अर्जन बाजवा के साथ प्रियंका चोपड़ा के बोल्ड सीन पर भी कैंची चली थी। कंगना ने इस फिल्म में शोनाली गुजराल नाम की लड़की का किरदार निभाया था जो बुलंदियों को देखने के बाद अपने करियर के ढलान पर ड्रग्स की आदी हो जाती है। कंगना को इस फिल्म के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।
ये भी पढ़ें: शराब की लत की वजह से कंगाल हुई अभिनेत्री, कर्ज में बेच दिया पूरा घरबार, अर्थी तक के लिए नहीं बचे पैसे