10 People Including Famous Actors Are Engaged In The Security Of Saif Ali Khan

Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को पांच दिन बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हमलावर ने उनके घर में घुसकर एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था। इससे उनकी सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिपुरुष स्टार सैफ (Saif Ali Khan) ने अपने घर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस घटना ने बिल्डिंग की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था। पुलिस ने वहां तैनात सुरक्षा कर्मचारियों से भी पूछताछ की थी।

Saif Ali Khan की बढ़ी सुरक्षा

Saif Ali Khan

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) उन बॉलीवुड स्टार्स में से एक थे जो अक्सर बिना सुरक्षा कवर के नजर आते थे। घर हो या बाहर, वो खुलेआम घूमते नजर आते थे। लेकिन हमले के बाद सेलेब्स की सुरक्षा का मुद्दा फिर से उठ खड़ा हुआ। अब सैफ अली खान ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। सैफ (Saif Ali Khan) जब अस्पताल में थे, तब उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए एक्टर रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

इस एक्टर ने सुरक्षा का लिया जिम्मा

Saif Ali Khan

रिपोर्ट्स की मानें तो अब सैफ (Saif Ali Khan) ने एक्टर रोनित रॉय की सुरक्षा फर्म से सेवाएं लेने का फैसला किया है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके घर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं रिपोर्ट की मानें तो रोनित रॉय ने सैफ को दी गई सुरक्षा के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। मंगलवार को जब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे तो उससे पहले ही रोनित रॉय उनके (Saif Ali Khan) घर के बाहर नजर आए। वह वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते भी नजर आए।

घर के बाहर तैनात है पुलिस

Saif Ali Khan

इसके साथ ही रोनित, सैफ (Saif Ali Khan) की बिल्डिंग के नीचे मौजूद पुलिसकर्मियों से भी बात करते नजर आए। हालांकि सैफ के परिवार की तरफ से उनकी नई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई बयान नहीं आया है। वहीं रोनित रॉय ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को दी गई सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, “हम पहले से ही सैफ के साथ यहां हैं। वह अब ठीक है और वापस आ गए है।” आपको बता दें कि रोनित ऐस सिक्यूरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं।

जेल में बंद है हमला करने वाला

Saif Ali Khan

आपको बता दें कि 16 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुस गया था। बाद में उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। करीब 5 दिनों तक मुंबई के लीलावती अस्पताल में उसका इलाज चला। इस बीच पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया और 72 घंटे के भीतर सैफ पर हमला करने वाले को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है और उसका नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था। आरोपी अभी भी पुलिस रिमांड में है और उससे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत या केएल राहुल, कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का विकेटकीपर? गंभीर – रोहित ने किया फाइनल